ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्लाइमैक्स की ओर कर्नाटक का ‘नाटक’, सोमवार को होगा बहुमत परीक्षण

येदुरप्पा का कहना है कि सोमवार को 7बीजेपी, सरकार से बहुमत परीक्षण के लिए कहेगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक में राजनीति हलचल तेज होती जा रही है. बीजेपी का कहना है कि वे कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को सोमवार के दिन विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहेंगे. शनिवार को ही बागी विधायक नागराज ने कांग्रेस में वापस आने की बात कही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बी एस येदुरप्पा ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी मुख्यमंत्री कुमारस्वामी पर विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए जोर डालेगी. येदुरप्पा ने कहा कि गठबंधन सरकार बहुमत खो चुकी है.

बता दें सत्ताधारी गठबंधन के 16 विधायक बागी हो गए थे. उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की थी. लेकिन स्पीकर रमेश कुमार ने उनका इस्तीफा मंजूर करने से इंकार कर दिया था. इसके बाद विधायकों ने कोर्ट का रुख किया था.

249 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में सत्ताधारी गठबंधन के स्पीकर समेत 117 विधायक है. इसमें कांग्रेस के 78, जेडीएस के 37 और बीएसपी का एक विधायक शामिल है. अगर 16 बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए जाते हैं तो संख्या केवल 100 रह जाएगी.

नागराज को वापस कांग्रेस के पाले में लाया गया

देश के सबसे अमीर विधायकों में शामिल और कांग्रेस के सीनियर लीडर रहे विधायक एमटीबी नागराज ने इस्तीफा वापस लेने का मन बना लिया है. नागराज एक दूसरे विधायक सुधाकर को भी इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाएंगे.

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से मुलाकात के बाद नागराज ने कहा,

परिस्थिति ऐसी थी कि हमने इस्तीफा दे दिया था. मगर अब डीके शिवकुमार और दूसरे लोग यहां आए और उन्होंने हमसे इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया. मैं के. सुधाकर राव से बात करूंगा और देखूंगा कि क्या किया जा सकता है. आखिरकार बात यह है कि मैंने कांग्रेस में दशकों बिताए हैं.
एमटीबी नागराज

नागराज ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के घर पर मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी से मुलाकात की थी.

पढ़ें ये भी: गोवा,कर्नाटक के बाद महाराष्ट्र? ये 6 विधायक छोड़ सकते हैं कांग्रेस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×