ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: क्या JDS के साथ फिर से हाथ मिलाएगी कांग्रेस?

कांग्रेस और जेडीएस कर्नाटक में 14 महीने तक गठबंधन सरकार चला चुकी हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस ने संकेत दिए हैं कि 5 दिसंबर को होने वाले कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी को बहुमत के लिए जरूरी सीटें ना मिल पाने की स्थिति में वो एक बार फिर जेडीएस से हाथ मिलाने के खिलाफ नहीं है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जेडीएस ने भी संकेत दिए हैं कि पार्टी ऐसी संभावनाओं के लिए तैयार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि कांग्रेस और जेडीएस कर्नाटक में 14 महीने तक गठबंधन सरकार चला चुकी हैं और दोनों ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि, 17 विधायकों की बगावत के बाद जुलाई में कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन वाली एचडी कुमारस्वामी सरकार गिर गई थी. अब दोनों पार्टियां अलग-अलग उपचुनाव चुनाव लड़ रही हैं.

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ बीजेपी को राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 15 निर्वाचन क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव में कम से कम छह सीटें जीतने की जरूरत है. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘‘संविधान, लोकतंत्र की रक्षा के लिए और धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों के साथ सामाजिक न्याय के लिए जब स्थिति पैदा होगी, हम अपने सहयोगियों और यूपीए भागीदारों के साथ चर्चा के बाद जरूरी कदम उठाएंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘देखते हैं भविष्य में क्या होता है...हमारा ध्यान 15 सीटें जीतने पर है...हम आपको बताएंगे. हम 9 दिसंबर को असली तस्वीर बता पाएंगे. हम आपको अच्छी खबर देंगे.’’

खड़गे महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी महासचिव हैं, जहां उनकी पार्टी ने शिवसेना और एनसीपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य में ऐसा फैसला लोकतंत्र और लोगों के हितों की रक्षा के लिए किया गया.

उन्होंने कहा, ‘‘आपको हकीकत बताऊं, हमारी अध्यक्ष (सोनिया गांधी) इसके पक्ष में नहीं थीं और चाहती थीं कि हम विपक्ष में रहें लेकिन लोगों, दलों और प्रगतिशील सोच वालों ने हमें बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने पर ध्यान देने को कहा. ’’

कांग्रेस के एक अन्य नेता जी परमेश्वर ने भी कहा कि अगर हालात पैदा होते हैं तो कांग्रेस और जेडीएस के साथ आने की संभावना है, हाई कमान को इस बारे में विचार और फैसला करना है. उन्होंने कहा, ‘‘9 दिसंबर को नतीजे के बाद अगर कांग्रेस को ज्यादा और बीजेपी को कम सीटें मिलती हैं, तो सरकार गिर जाएगी. इसके बाद हमारे पास दो विकल्प होंगे. एक सरकार नहीं बनाने और बाहर रहने का, दूसरा फिर से जेडीएस के साथ गठबंधन सरकार बनाने के लिए हाथ मिलाने का.''

जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने भी कहा था कि उपचुनाव के बाद राज्य में स्थिर सरकार होगी, हालांकि जरूरी नहीं है कि यह बीजेपी की हो. उन्होंने मीडियाकर्मियों से 9 दिसंबर को उपचुनाव के नतीजों तक इंतजार करने को कहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×