ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP चुनाव में दिखेगा कर्नाटक के नाटक का असर! कांग्रेस को जीत की आस

कर्नाटक का फायदा भुनाने की फिराक में कांग्रेस

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने से पहले कांग्रेस उन सारे दांवपेंच का पूर्वाभ्यास कर रही है, जिनके बल पर वह बीजेपी का मुकाबला कर सके. इसी बीच कर्नाटक में बीजेपी को बहुमत हासिल करने में मिली नाकामी ने राज्य की कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार करने के साथ सत्ता में आने की आस भी जगा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फायदा भुनाने की फिराक में कांग्रेस

राज्य विधानसभा की वर्तमान स्थिति में कांग्रेस बीजेपी से बहुत पीछे है. विधानसभा में कुल 230 विधायकों की संख्या है, जिसमें बीजेपी के 165 विधायक है, वहीं कांग्रेस के सिर्फ 57 विधायक हैं. वहीं 29 सांसदों में कांग्रेस के सिर्फ तीन और बीजेपी के 26 सांसद हैं. इन हालात में वर्तमान बीजेपी की सरकार के खिलाफ पनप रहे असंतोष को कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों में भुनाने की जुगत में है.

0
“राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में अभी लगभग पांच महीने से ज्यादा का समय है. बीजेपी लगातार तीन चुनाव से जीत रही है, फिलहाल राज्य में किसी के पक्ष या विपक्ष में कोई हवा नहीं है. इतना जरूर है कि वर्तमान सरकार के कुछ फैसलों से लोगों में नाराजगी है. कांग्रेस के लिए यही सबसे बड़ा आधार है, जिसके बल पर वह चुनाव जीतने का मंसूबा पाल सकती है.”
साजी थॉमस, राजनीतिक विश्लेषक
ADVERTISEMENTREMOVE AD

थामस ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की सारी कोशिशें धरी रह जाने से कांग्रेस उत्साहित है, वहीं बीजेपी में थोड़ी मायूसी है. कांग्रेस में उत्साह और बीजेपी की मायूसी कितने दिन और कब तक रहती है, यह आगामी दिनों पर निर्भर है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: उलटा पड़ा मोदी-शाह का दांव,विपक्षी एकता के लिए बड़ा संदेश

कर्नाटक का फायदा भुनाने की फिराक में कांग्रेस
कांग्रेस नेता सिंधिया को मध्य प्रदेश चुनाव में जीत का भरोसा
(फोटो: ट्विटर\@JM_Scindia)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक से उत्साहित सिंधिया

कर्नाटक में बीजेपी को शपथ ग्रहण के बाद मिली शिकस्त का अंदाजा राज्य की प्रचार अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट से ही लगाया जा सकता है. उन्होंने ट्वीट किया है, "बहुमत नहीं होने के बावजूद सत्ता का दुरुपयोग कर सरकार बनाने जा रही बीजेपी को कर्नाटक में मुंह की खानी पड़ी है. आज लोकतंत्र की विजय हुई है जो आने वाले समय के लिए शुभ संकेत है. सत्यमेव जयते."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कर्नाटक का फायदा भुनाने की फिराक में कांग्रेस
वोट दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं बीजेपी के कार्यकर्ता
(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी को फिर से सत्ता में आने का भरोसा

वहीं, बीजेपी के मीडिया प्रमुख लोकेंद्र पाराशर का कहना है, "कर्नाटक में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी, संवैधानिक व्यवस्था के मुताबिक उसे सरकार बनाने का मौका दिया गया, बहुमत नहीं था तो मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वास्तव में कांग्रेस हताशा के दौर से गुजर रही है, और उसका लक्ष्य सिर्फ बीजेपी को रोकना है. कर्नाटक के घटनाक्रम का मध्यप्रदेश की राजनीति पर किसी तरह का असर नहीं होने वाला, बीजेपी फिर सत्ता में आएगी."

ये भी पढ़ें- कर्नाटक का हाथ से फिसलना BJP के लिए बुरी खबर क्‍यों है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आनेवाले चुनावों पर कर्नाटक का दिखेगा असर!

राजनीति के जानकारों की मानें तो कर्नाटक में बीजेपी अगर बहुमत साबित करने में सफल हो जाती, तो यह मान लिया जाता कि मोदी-शाह की जोड़ी कुछ भी कर सकती है. इसका असर मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ व राजस्थान के चुनावों पर पड़ सकता था, मगर अब ऐसा नहीं रहा. कांग्रेस ने कर्नाटक के मामले को शीर्ष अदालत में ले जाकर जो सक्रियता दिखाई, उससे लगता है कि अगर पार्टी इसी तरह आक्रामक रही, तो आगामी तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए आसान नहीं रहने वाले.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक जीतकर फॉर्म में आए राहुल गांधी,समझि‍ए उनकी स्‍पीच के मायने

(इनपुटः IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×