ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक चुनावः प्रचार का आखिरी दिन,BJP के 23 बड़े नेताओं का रोड शो

बीजेपी के कई दिग्गज नेता करेंगे रोड शो

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस अपना पूरा दमखम लगा रही है. बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो ऐप से संबोधित करेंगे वहीं अमित शाह बादामी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे.

इसके साथ ही बीजेपी के 23 दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री राज्य के 38 विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM सिद्धारमैया के गढ़ में शाह का रोड शो

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को सुबह 11.30 बजे बादामी में रोड शो करेंगे. बादामी को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का गढ़ माना जाता है. इस चुनाव में सिद्धारमैया इसी विधानसभा क्षेत्र से किस्मत आजमा रहे हैं.

इस रोड शो में अमित शाह के साथ बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा भी होंगे. इसके बाद शाम 4 बजे शाह बेंगुलरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नमो ऐप से पीएम करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार के आखिरी दिन कोई रैली या रोड शो तो नहीं कर रहे हैं. लेकिन नमो ऐप के जरिए एससी, एसटी, ओबीसी और स्लम मोर्चा के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई दिग्गज नेता करेंगे रोड शो

बीजेपी अध्यक्ष के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर यलांखा में सुबह 10 बजे से रोड शो करेंगे, वहीं कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले अनंत कुमार राज्य के 5 विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करने वाले हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह तीन विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करने वाले हैं. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैसूर(2) विधानसभा में रोड शो करेंगे.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, रेल मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ ही डी वी सदानंद गौड़ा, सुरेश प्रभु, संतोष कुमार गंगवार, जितेंद्र सिंह जैसे केंद्रीय मंत्री भी रोड करने वाले हैं.

इसके अलावा बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर, मीनाक्षी लेखी, संबित पात्रा, मनोज तिवारी जैसे कई नेता भी मतदताओं को आकर्षित करने के लिए आखिरी दिन जमकर प्रचार करने के मूड में नजर आ रहे हैं.

विधानसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग होगी और 15 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-कर्नाटक ओपिनियन पोल: कांग्रेस कैसे निकली आगे, BJP कहां खड़ी है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×