ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक के CM ने पूछा- क्या ‘काले जादू’ से बच सकती है मेरी सरकार?

कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने चर्चा के लिए मांगा समय

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक के नाटक से पर्दा उठना अभी मुमकिन नहीं दिख रहा है. विश्वास मत पेश होने के बाद दूसरे दिन भी चर्चा चलती रही, लेकिन फ्लोर टेस्ट नहीं हुआ. इसी बीच सरकार बचाने को लेकर हो ही इस चर्चा में काले जादू का भी जिक्र हो गया. सीएम कुमारस्वामी ने बीजेपी नेताओं से पूछ डाला कि क्या मेरी सरकार काले जादू से बच सकती है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल सीएम एचडी कुमारस्वामी के भाई और कर्नाटक के मंत्री रेवन्ना के हाथ में नींबू देखा गया. जिसके बाद बीजेपी के विधायकों ने उन पर चुटकी लेना शुरू कर दिया. बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया कि वो अब सरकार बचाने के लिए काला जादू कर रहे हैं. इस पर सीएम कुमारस्वामी ने जवाब देते हुए कहा-

“उन्होंने मेरे भाई पर नींबू लेकर आने का आरोप लगाया. बीजेपी हिंदू धर्म में विश्वास करती है, फिर भी उन पर आरोप लगा रही है. वह अपने साथ नींबू लाए और मंदिर गए. लेकिन इन लोगों ने उन पर काला जादू करने का आरोप लगाया. क्या काले जादू से सरकार को बचाया जा सकता है?”

कब तक चलती रहेगी चर्चा?

फ्लोर टेस्ट का दिन तय होने के बाद माना जा रहा था कि कर्नाटक का असली नाटक अब खत्म होने की कगार पर है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पहले दिन चर्चा के बाद विधानसभा स्थगित हो गई, वहीं दूसरे दिन का भी यही हाल रहा. राज्यपाल के दिए वक्त को भी नहीं माना गया. विधानसभा स्पीकर ने कहा-

‘जब तक विश्वास मत पर चर्चा पूरी नहीं हो जाती है, तब तक कोई फ्लोर टेस्ट के लिए दबाव नहीं बना सकता है. चर्चा के बाद ही वोटिंग शुरू होगी. राज्यपाल का आदेश माना जाए या नहीं ये सीएम कुमारस्वामी तय करेंगे. क्योंकि उन्हें ही राज्यपाल ने लेटर लिखा है. इसीलिए फैसला उन्हें लेना है.’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस को नहीं कोई जल्दबाजी

जहां बीजेपी फ्लोर टेस्ट को लेकर हर तरफ हाथ-पैर मार चुकी है, वहीं कांग्रेस और जेडीएस इस मामले को और खींचने की कोशिशों में जुटे हैं. कर्नाटक सीएम एचडी कुमारस्वामी ने विश्वास मत पर चर्चा के दौरान कहा, 'मैंने सभी जिलों को फंड रिलीज किया. लेकिन आप लोग (बीजेपी) कहते हैं कि मैं सिर्फ दो-तीन जिलों का ही सीएम हूं. इसीलिए मैं कहता हूं कि कोई जल्दबाजी नहीं है. इस पर अभी चर्चा करते हैं. आप लोग लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.'

वहीं कर्नाटक कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने विश्वास मत पर चर्चा के दौरान विधानसभा में कहा कि अभी चर्चा सोमवार तक चल सकती है. उन्होंने कहा, 'अभी तक चर्चा खत्म नहीं हुई है. 20 सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा नहीं लिया है. मुझे नहीं लगता है कि ये चर्चा आज खत्म हो पाएगी. यह सोमवार तक चलेगी.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×