कर्नाटक का मुद्दा अब संसद तक पहुंच चुका है. सोमवार को लोकसभा में कर्नाटक मुद्दे पर जमकर बहस हुई. एक तरफ कांग्रेस ने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त और विधायकों को वीआईपी सुविधा देने का आरोप लगाया, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सरकार ने भी पलटवार करते हुए राहुल गांधी को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहरा दिया.
कांग्रेस बोली, साजिश रच रही बीजेपी
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, कर्नाटक और जहां भी कांग्रेस की सरकार है, वहां बीजेपी सरकार गुप्त तरीके से साजिश रच रही है. लगातार सरकारों को गिराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोग कहते हैं आपने 303 सीटें जीत ली हैं. लेकिन आपका पेट नहीं भरा है. आपका पेट कश्मीरी गेट जैसा हो गया है. हम सरकार की इस तरह की हरकत का कड़ा विरोध करते हैं .
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. हाल ही में इस गठबंधन के 13 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद कर्नाटक का पूरा नाटक शुरू हो गया. अब एक और निर्दलीय विधायक के इस्तीफे के बाद ड्रामा अपने आखिरी स्टेज तक पहुंच चुका है.
‘विधायकों को वीआईपी ट्रीटमेंट’
अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कर्नाटक का मुद्दा उठाते हुए विधायकों को वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने की भी बात कही. उन्होंने कहा, 'ये हमारी पार्टी के विधायकों को मुंबई ले गए और उन्हें आलीशान होटल में रखा गया है. अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राज्यपाल के दफ्तर से निकलते ही उनके लिए गाड़ी, प्लेन और शानदार होटल तैयार था. फिर भी ये मानने को तैयार नहीं हैं. ये सरकार लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है.
राजनाथ सिंह ने कसा तंज
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के लगाए इन आरोपों का जवाब देते हुए लोकसभा में राहुल गांधी पर तंज कस दिया. राजनाथ सिंह ने आरोपों से किनारा करते हुए कहा, 'आज तक हमारी पार्टी का इतिहास रहा है कि हम किसी भी विधायक को प्रलोभन देकर दल बदल कराने की कोशिश नहीं करते हैं. जो भी सवाल उठाए जा रहे हैं उन पर ये कहना चाहता हूं कि इस्तीफा देने का सिलसिला हमने शुरू नहीं किया. कांग्रेस में तो खुद राहुल गांधी जी ने ही इस्तीफा देने की परंपरा शुरू कर दी है. उन्होंने अपने लोगों को कहा है कि वो इस्तीफा दें. अब सभी दिग्गज नेता इस्तीफा देने का काम कर रहे हैं.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)