ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा में कर्नाटक का शोर, राजनाथ बोले- राहुल की राह चल रहे विधायक

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर कसा तंज

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक का मुद्दा अब संसद तक पहुंच चुका है. सोमवार को लोकसभा में कर्नाटक मुद्दे पर जमकर बहस हुई. एक तरफ कांग्रेस ने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त और विधायकों को वीआईपी सुविधा देने का आरोप लगाया, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सरकार ने भी पलटवार करते हुए राहुल गांधी को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहरा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस बोली, साजिश रच रही बीजेपी

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, कर्नाटक और जहां भी कांग्रेस की सरकार है, वहां बीजेपी सरकार गुप्त तरीके से साजिश रच रही है. लगातार सरकारों को गिराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोग कहते हैं आपने 303 सीटें जीत ली हैं. लेकिन आपका पेट नहीं भरा है. आपका पेट कश्मीरी गेट जैसा हो गया है. हम सरकार की इस तरह की हरकत का कड़ा विरोध करते हैं .

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. हाल ही में इस गठबंधन के 13 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद कर्नाटक का पूरा नाटक शुरू हो गया. अब एक और निर्दलीय विधायक के इस्तीफे के बाद ड्रामा अपने आखिरी स्टेज तक पहुंच चुका है.
0

विधायकों को वीआईपी ट्रीटमेंट

अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कर्नाटक का मुद्दा उठाते हुए विधायकों को वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने की भी बात कही. उन्होंने कहा, 'ये हमारी पार्टी के विधायकों को मुंबई ले गए और उन्हें आलीशान होटल में रखा गया है. अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राज्यपाल के दफ्तर से निकलते ही उनके लिए गाड़ी, प्लेन और शानदार होटल तैयार था. फिर भी ये मानने को तैयार नहीं हैं. ये सरकार लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनाथ सिंह ने कसा तंज

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के लगाए इन आरोपों का जवाब देते हुए लोकसभा में राहुल गांधी पर तंज कस दिया. राजनाथ सिंह ने आरोपों से किनारा करते हुए कहा, 'आज तक हमारी पार्टी का इतिहास रहा है कि हम किसी भी विधायक को प्रलोभन देकर दल बदल कराने की कोशिश नहीं करते हैं. जो भी सवाल उठाए जा रहे हैं उन पर ये कहना चाहता हूं कि इस्तीफा देने का सिलसिला हमने शुरू नहीं किया. कांग्रेस में तो खुद राहुल गांधी जी ने ही इस्तीफा देने की परंपरा शुरू कर दी है. उन्होंने अपने लोगों को कहा है कि वो इस्तीफा दें. अब सभी दिग्गज नेता इस्तीफा देने का काम कर रहे हैं.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×