ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: सरकार बचाने की कोशिशों के बीच निर्दलीय विधायक का इस्तीफा

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार को बड़ा झटका

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक का सियासी ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां सरकार गिराने और बनाने को लेकर रोज कोई न कोई बवाल जरूर सामने आ रहा है. खतरे के भंवर में फंसी कांग्रेस-जेडीएस सरकार को एक और बड़ा झटका लगा है. अब निर्दलीय विधायक नागेश ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. जिसके बाद सरकार गिरने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार बचाने की हर कोशिश

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस अपनी सरकार बचाने की हर कोशिश में जुटे हैं. 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है. इस्तीफा दे चुके विधायकों को किसी भी तरह वापस बुलाए जाने की बात हो रही है. जानकारी के मुताबिक विधायकों को मंत्री पद भी ऑफर किया जा रहा है. लेकिन इस कोशिश के बीच एक और इस्तीफे ने कहीं न कहीं कर्नाटक सरकार के पैरों के नीचे की जमीन खिसका दी है.

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को अमेरिका से पहुंचते ही पार्टी विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में मौजूदा हालात को लेकर चर्चा हुई. बैठक में एचडी देवगौड़ा, कर्नाटक के मंत्री, डिप्टी सीएम जी परमेश्वर और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
0

सरकार बनाने से एक कदम दूर BJP

कर्नाटक में एक बार फिर बीजेपी कमल खिलाने का काम कर सकती है. कर्नाटक की मौजूदा स्थिति में बीजेपी सरकार बनाने और बहुमत तक पहुंचने के एक कदम दूरी पर है. कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन से एक इस्तीफा और होने पर सरकार अल्पमत में आ जाएगी. जिसके बाद बीजेपी यहां सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं. फिलहाल बहुमत का आंकड़ा 115 है, लेकिन अगर सरकार से 15 विधायक इस्तीफा दे देते हैं तो सदन में कुल 209 सीटें रह जाएंगी. इस स्थिति में 105 सीटों के साथ बीजेपी के पास बहुमत आ जाएगा और वो सरकार बनाने का दावा कर सकती है. अभी तक 14 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद में उठेगा मुद्दा

कर्नाटक का मुद्दा सोमवार से शुरू हो रहे संसद सत्र में भी उठने के आसार हैं. कांग्रेस ने इसके लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस जारी किया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी कर्नाटक में सरकार गिराने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, हम संसद में कर्नाटक का मुद्दा उठाने की कोशिश करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×