ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: BJP विधायक दल की बैठक आज, चौथी बार CM बनेंगे येदियुरप्पा?

बीजेपी विधायक दल की बैठक में तय होगा आगे का प्लान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक में पिछले 18 दिनों से चल रहा सियासी घमासान अब थम चुका है. विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट के बाद अब बीजेपी सरकार बनाने को तैयार है. अब बीजेपी बिना किसी देरी के राज्य में जल्द सरकार बनाने का दावा पेश करने के मूड में है. इसके लिए अब बुधवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. जिसमें सीएम के नाम पर फैसला हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बुधवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है. बताया जा रहा है कि उनके नाम पर ही अंतिर मुहर लगेगी.
0

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरते ही बीजेपी नेताओं ने केंद्र को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्र से भी पार्टी पर्यवेक्षक बेंगलुरु पहुंच सकते हैं. विधायक दल की बैठक में सरकार बनाने का दावा पेश करने और अगले सीएम के शपथ ग्रहण के बारे में भी बातचीत होगी. बैठक के बाद साफ हो सकता है कि कर्नाटक की कमान कब बीजेपी के हाथों में होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

येदियुरप्पा चौथी बार सीएम बनने को तैयार

कर्नाटक के बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा अगर विधायक दल के नेता चुने जाते हैं तो वो चौथी बार बतौर सीएम शपथ ग्रहण करेंगे. हालांकि येदियुरप्पा के हाथों में सत्ता ज्यादा देर तक टिकी नहीं है. हर बार उन्हें किसी न किसी कारण से सीएम पद गंवाना पड़ा. येदियुरप्पा पहली बार 2007 में सीएम बने थे. लेकिन जेडीएस के समर्थन वापस लेते ही उनकी सरकार गिर गई और राष्ट्रपति शासन लगाया गया. इसके बाद उन्होंने एक बार फिर 2008 में सीएम पद की शपथ ली, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए.

अपने दूसरे टर्म के दौरान वो 2008 से लेकर 2011 तक सीएम रहे. इसके बाद 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में एक बार फिर उनके हाथ सीएम पद लगा, लेकिन फिसल गया. उनकी पार्टी बहुमत साबित कनरे में नाकामयाब रही और एक हफ्ते में ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. अब चौथी बार येदियुरप्पा को सीएम पद मिलने जा रहा है. देखना ये होगा कि इस बार वो अपना कार्यकाल पूरा कर पाते हैं या नहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें