कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के सीएम बनने के 9 दिन बाद मंत्रिमंडल बंटवारे पर कांग्रेस और जेडीएस में रजामंदी हो गई है. बड़ी बात ये है कि कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि कुमारस्वामी ही पूरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री होंगे और दोनों पार्टियां 2019 का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी.
जेडीएस को वित्त, पीडब्ल्यूडी और एक्साइज समेत 12 मंत्रालय मिलेंगे, जबकि कांग्रेस को गृह मंत्रालय, मेडिकल, एजुकेशन समेत 22 मंत्रालय मिलेंगे. पीटीआई के मुताबिक, 6 जून को मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी.
कांग्रेस-जेडीएस के बीच लंबी माथापच्ची के बाद विभागों का बंटवारा हो पाया. इस बात की खूब चर्चा थी कि दोनों दलों के बीच वित्त मंत्रालय को लेकर खींचतान चल रही है.
JDS के पास मंत्रालय
- वित्त और एक्साइज
- सूचना, इंटेलिजेंस, योजना और सांख्यिकी
- पीडब्ल्यूडी
- पावर
- को-ऑपरेशन
- टूरिज्म
- एजुकेशन
- एनिमल एंड फिशरीज
- हॉर्टिकल्चर
- स्मॉल स्केल इंडस्ट्री
- ट्रांसपोर्ट
- लघु सिंचाई
कांग्रेस के पास मंत्रालय
- गृह मंत्रालय
- सिंचाई मंत्रालय
- बैंगलोर सिटी डवलपमेंट
- इंडस्ट्री एंड शुगर इंडस्ट्री
- स्वास्थ्य
- राजस्व
- शहरी विकास
- ग्रामीण
- एग्रीकल्चर
- हाउसिंग
- मेडिकल एजुकेशन
- सोशल वेलफेयर
- फॉरेस्ट एंड एनवायरनमेंट
- लेबर
- खान और भूविज्ञान
- महिला और बाल कल्याण
- खाद्य और नागरिक आपूर्ति
- हज, वक्फ और अल्पसंख्यक मामले
- कानून और संसदीय मामले
- विज्ञान और तकनीक
- यूथ एंड स्पोर्ट्स, कन्नड़ संस्कृति
- बंदरगाह और अंतर्देशीय परिवहन विकास
2019 में साथ लड़ेंगे कांग्रेस-JDS
कांग्रेस और जेडी(एस) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक मंत्रिमंडल का बंटवारा करने के साथ ही 2019 में चुनाव साथ लड़ने का भी ऐलान किया. कर्नाटक में गठबंधन की सरकार में शामिल कांग्रेस और जेडी(एस) ने अब 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव साथ-साथ लड़ेगी. अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसे दोनों पार्टियों का बड़ा कदम माना जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)