ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू को जेल का खाना नहीं आ रहा पसंद, खुद बनाई करेले की सब्जी

चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू यादव शनिवार से ही जेल में हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को जेल का खाना कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. यही नहीं लालू एक दिन खुद जेल के किचन में पहुंच गए और अपने पसंद का खाना बनाया. टीवी टुडे की खबर के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने मेस के कुक को हटाकर खुद अपने लिए तोरई और करेले की सब्जी बनाई.

खास बात ये है कि जेल के लोग भी लालू के हाथ के बने खाने की खूब तारीफ कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू यादव शनिवार से ही जेल में हैं. खाने के शौकीन लालू प्रसाद यादव के लिए जेल का खाना बेस्वाद लग रहा है. हालांकि अभी जेल प्रशासन इस पर विचार कर रहा है कि लालू को उनके घर से खाना मंगाने की इजाजत दे दी जाए. 

ऐसी है जेल की लाइफ

खाने के साथ-साथ लालू खैनी के भी शौकीन हैं. जेल का ही रसोईया उन्हें अपने हाथों से खैनी बनाकर दे रहा है. इसके अलावा लालू को जेल में अखबार और एक टीवी सेट दिया गया है, हालांकि टीवी पर लालू सिर्फ दूरदर्शन ही देख सकते हैं. लालू को जेल 10×12 का कमरा मिला है, जिसके साथ अटैच बाथरूम है.

ये भी पढ़ें-

लालू के जेल जाने के बाद अब परिवार और RJD को कौन संभालेगा?

आजकल शाकाहारी हो गए हैं लालू

वैसे लालू को मछली काफी पसंद है, उसके करीबी तो यहां तक बताते हैं कि लालू खुद अपने हाथों से मछली बनाते हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वो शाकाहारी हो गए हैं. वो कुछ साल पहले भी मांसाहार छोड़ चुके थे, लेकिन उन्‍होंने फिर से मछली और अंडा खाना शुरू कर दिया था. तब उन्होंने कहा था कि भगवान शिव ने सपने में आकर मांसाहार नहीं करने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें-

लालू ‘फिर से’ शाकाहारी हुए, ज्‍योतिषी के कहने पर मछली खाना छोड़ा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×