ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या तेज प्रताप की राजनीति विरासत संभालेंगी पत्नी ऐश्वर्या?

क्या पत्नी के लिए राजनीति छोड़ेंगे तेज प्रताप

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी को मुकुट पहना दिया है और खुद रुद्रावतार के जरिए फिल्मी हीरो की एंट्री कर रहे हैं. तो क्या बड़े भाई तेज प्रताप अपनी राजनीतिक गद्दी पत्नी ऐश्वर्या के हवाले करने की फिराक में हैं? राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस के मौके पर इस तरह की सुगबुगाहट बहुत हैं.

तेज प्रताप के इस भाषण से अंदाज लगाया भी जा सकता है -जलने वाले जलते रहें, तेजस्वी को आगे बढ़ते जाना है

लालू यादव की बड़ी बहू ऐश्वर्या राय अपनी शादी के दिनों से ही सुर्खियों में रही हैं. कभी पति के साथ रोमांटिक अंदाज में साइकिल पर सवार होकर लोगों के सामने आना, तो कभी सासू मां राबड़ी के साथ मंदिर जाकर आदर्श बहू के रूप में मौजूदगी दर्ज कराना. जब ससुर इलाज के लिए मुंबई जा रहे थे, वहां भी ऐश्वर्या ने साथ निभाया.

घर की रसोई और लोगों के दिलों में एंट्री मारने वाली ऐश्वर्या ने महज दो महीने में ही पार्टी के पोस्टर में भी एंट्री मार ही ली है. राबड़ी देवी घर की जिम्मेदारी तो बड़ी बहू को दे ही चुकी हैं अब ऐसा लगता है कि राजनीतिक विरासत में भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी शुरू हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहली बार RJD के पोस्टर में दिखीं ऐश्वर्या

गुरुवार को होनेवाले आरजेडी के स्थापना दिवस को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगाए गए पोस्टर में पहली बार तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या को जगह मिली है. वहीं इस कार्यक्रम के लिए पार्टी की तरफ से तैयार करवाए गए इंविटेशन लेटर में तेजप्रताप का नाम तक नहीं है.

क्या पत्नी के लिए राजनीति छोड़ेंगे तेज प्रताप
पहली बार पोस्टर में दिखीं लालू की बड़ी बहू
(फोटोः सोशल मीडिया)

राजनीति में मार सकती हैं एंट्री

ऐसे में यह कयास लगाया जाने लगे हैं कि लालू की बहू जल्द ही राजनीति में हाथ आजमाएगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में पार्टी कभी भी ऐश्वर्या को राजनीति में उतार सकती है. हालांकि आरजेडी के किसी नेता ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या पत्नी के लिए राजनीति छोड़ेंगे तेज प्रताप

पिछले कुछ दिनों से तेज प्रताप यादव पार्टी से खफा चल रहे हैं. पिछले दो महीने में उन्होंने दो बार राजनीति छोड़ने की धमकी दी है. साथ ही फिल्मों में जाने की भी तैयारी में हैं. ये सब कुछ उनकी शादी के बाद ही हो रहा है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि तेज प्रताप राजनीति में अपनी पत्नी को आगे करने की तैयारी में जुट गए हैं.

ये भी पढे़ं- आरजेडी में ‘खटपट’ और बढ़ी,तेज प्रताप ने राजनीति छोड़ने की धमकी दी

ADVERTISEMENTREMOVE AD
क्या पत्नी के लिए राजनीति छोड़ेंगे तेज प्रताप
क्या पत्नी को आगे करने की तैयारी में है तेजप्रताप
(फोटो: ट्विटर\@yadavtejashwi)
हाल ही में तेज प्रताप ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि उनकी पार्टी के लोग उनके बारे में अफवाह फैला रहे हैं. जब वह इसकी शिकायत अपनी मां राबड़ी देवी से करते हैं तो उन्हें ही डांट पड़ जाती है. तेज ने कहा कि उनकी शिकायत मां-बाप भी नहीं सुन रहे हैं. इससे उनका तनाव बढ़ रहा है. और अगर ऐसा ही रहा तो राजनीति छोड़ देंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि बाद में उन्होंने फेसबुक अकाउंट हैक होने की बात कहकर इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.

‘पार्टी में नहीं सुनी जाती बात’

इससे पहले जून के पहले हफ्ते में भी तेज प्रताप ने राजनीति छोड़ने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि पार्टी में उनकी बात नहीं सुनी जाती है. ट्वीट कर उन्होंने इशारों इशारों में तेजस्वी को राजनीतिक कमान सौंप कर खुद राजनीति से संन्यास लेने की बात कही थी.

ये भी देखें- तेज प्रताप RJD में ‘दरकिनार’ होने से दुखी,कहा-द्वारिका चला जाऊंगा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज प्रताप का रुद्र अवतार

पिछले दिनों तेजप्रताप ने एक फिल्म का पोस्टर शेयर कर सबको चौंका दिया है. ट्विटर पर उन्होंने फिल्म 'रुद्राः द अवतार' का पोस्टर शेयर किया, जिसमें वो खुद भी नजर आ रहे थे. ऐसे में अटकलें है कि तेज प्रताप राजनीति के बाद अब फिल्मों में किस्मत आजमाने जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार की राजनीति में दबदबा रखने वाले आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने अनौपचारिक रूप से अपनी विरासत छोटे बेटे तेजस्वी यादव को सौंप दी है. 2015 में हुए चुनाव के बाद जब डिप्टी सीएम बनाने की बारी आई तो लालू ने इसके लिए छोटे बेटे को चुना.

कहीं न कहीं तेज प्रताप इस बात से कई बार नाराज भी दिखे हैं. ऐसे में अब इस बात की पूरी संभावना है कि तेज अपनी पत्नी को राजनीति में आगे करके पार्टी में अपना दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें- लालू के लाल तेजप्रताप अब एक्टिंग करेंगे, रुद्रा‘अवतार’ बनेंगे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×