LPG रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमत पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने रसोई गैस सब्सिडी को खत्म करके गरीब और मध्यम वर्ग पर कुठाराघात किया है. देशभर में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में शनिवार 50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है.
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा,
बीजेपी मालामाल, जनता बेहाल. बीजेपी राज में सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर ढाई गुणा हो चुका है, रसोई गैस की मध्यम और गरीब की पहुंच से बाहर हो चुकी है. मई 2014 -414 रुपए, आज- 999.50 रुपए, बढ़ोतरी
उन्होंने कहा- हमारी मांग है कि सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमतों को 2014 के स्तर पर लाया जाए. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने ट्वीट कर कहा, 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गयी है. सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. मार्च 2014 में यह कीमत 410.50 रुपये प्रति सिलेंडर हुआ करती थी. आखिर गरीब और मध्यम वर्ग कैसे इस कीमत पर सिलेंडर खरीद सकेगा?
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से लगातार एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं. करीब डेढ़ साल में 400 रुपये दाम बढे हैं. नवंबर 2020 में रसोई गैस के एक सिलेंडर की कीमत 594 रुपये थी जो आज करीब दोगुनी हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)