ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश उपचुनाव में BJP को झटका, बदल रहा है जनता का मूड!

काफी अहम माने जा रहे थे उपचुनाव

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश में इस साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले कोलारस और मुंगावली में हुए उपचुनाव में बीजेपी को झटका लगा है. करीब 15 साल से प्रदेश की सत्ता पर काबिज बीजेपी के हाथों से दोनों सीटें निकल गईं. चुनाव नतीजों से यह संकेत मिल रहा है कि प्रदेश में बीजेपी के लिए पहले जैसा अनुकूल माहौल नहीं रहा है. वहीं, चुनाव परिणाम जनता के मूड में बदलाव की ओर भी इशारा कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

काफी अहम माने जा रहे थे उपचुनाव

राज्य में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हुए उप-चुनाव काफी अहम माने जा रहे थे. सत्ताधारी पार्टी और सरकार ने चुनाव जीतने के अपने प्रयास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी.

कांग्रेस की कमान युवा सांसद सिंधिया के हाथ में थी. उन्हें चुनाव प्रचार अभियान में पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ, प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और सहरिया जनजाति में गहरी पैठ रखने वाले मनीष राजपूत का भरपूर साथ मिला.

चुनाव नतीजों पर राजनीतिक विश्लेषक साजी थॉमस ने कहा, "ये उप-चुनाव हर मायने में प्रदेश सरकार के लिए अहम थे, क्योंकि पिछले दिनों मंदसौर में किसानों पर गोली चलने की घटना के बाद से जगह-जगह किसान आंदोलन और कर्मचारी वर्गो के आंदोलन चल रहे हैं. वहीं, केंद्र सरकार की ओर से नोटबंदी और जीएसटी लागू करने को लेकर लोगों में जो नाराजगी है, उसमें अगर अगर बीजेपी जीत हासिल करती तो यह माना जाता कि शिवराज का करिश्मा अब तक बरकारार है, मगर ऐसा नहीं हुआ. उप-चुनाव के नतीजों से बीजेपी और सरकार को यह इशारा जरूर मिला है कि आने वाला समय उनके लिए बहुत अच्छा नहीं है."

काफी अहम माने जा रहे थे उपचुनाव
चौहान के मुताबिक, उपचुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की
(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी को नहीं मिला जनता का साथ

यह बात सही है कि, यह दोनों विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के कब्जे वाले रहे हैं, साथ ही यह सांसद सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में आते हैं. उसके बावजूद राज्य के मुख्यमंत्री चौहान और संगठन ने जीत के लिए किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी. लगभग पूरा मंत्रिमंडल और संगठन के पदाधिकारी कई-कई दिन तक यहां डेरा डाले रहे.

वहीं सिंधिया के करीबी और सांसद प्रतिनिधि के पी यादव को बीजेपी में शामिल कराकर सिंधिया को बड़ा झटका दिया था.

मुख्यमंत्री चौहान ने लगभग हर सभा के दौरान दोनों जगहों के मतदाताओं से पांच महीने के लिए बीजेपी का विधायक मांगा और वादा पूरे न करने पर अगले चुनाव में नकार देने तक की बात कही, मगर जनता का उन्हें साथ नहीं मिला.
काफी अहम माने जा रहे थे उपचुनाव
मुख्यमंत्री चौहान और संगठन ने जीत के लिए किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी.
(फाइल फोटो: PTI)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हार को स्वीकारते हुए कहा कि, यह दोनों क्षेत्र कांग्रेस के थे. यहां आम चुनाव में कांग्रेस बड़े अंतर से जीती थी. उसके बाद भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की और मुकाबले को बनाए रखा. बीजेपी बहुत कम अंतर से हारी है.

वहीं कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा यह चुनाव बीजेपी के खिलाफ पनपते आक्रोश की जीत है. इस जीत में सांसद सिंधिया और कार्यकर्ताओं की मेहनत का बड़ा योगदान रहा है. इन चुनाव के नतीजों से शिवराज सरकार की विदाई का सिलसिला शुरू हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार की सेहत पर कोई खास असर नहीं!

राजनीति के जानकारों की मानें तो इन नतीजों से सरकार की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, मगर कांग्रेस में उत्साह का संचार जरूर होगा. वहीं बीजेपी को अपनी कार्यशैली और रणनीति पर विचार करने को मजबूर होना पड़ेगा.

ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी ने दोनों चुनाव जीतने के लिए हर दाव पेंच लगाए. पहले आदिवासियों को हर महीने 1000 रुपये देने का ऐलान किया. उसके बाद जाति के आधार पर तीन मंत्री बनाए गए. यह सारी कोशिशें बेकार नजर आ रही हैं. आगामी चुनाव के लिए शिवराज और उनकी सरकार को मास्टर स्ट्रोक की तलाश रहेगी. वहीं उपचुनाव में जीत कांग्रेस में नया उत्साह भरने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव: MP की दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत, जश्न में कार्यकर्ता

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×