ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश में ‘रिजॉर्ट पॉलिटिक्स’ शुरू, अब तक क्या-क्या हुआ?

कंप्यूटर बाबा का दावा- संपर्क में हैं चार बीजेपी विधायक

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश में ‘रिजॉर्ट पॉलिटिक्स’ की शुरुआत हो चुकी है. पहले कमलनाथ सरकार गिराने की बीजेपी की धमकियों के बीच कांग्रेस ने बीजेपी खेमे के दो विधायकों को अपने पाले में किया और अब मध्य प्रदेश की राजनीति में दखल रखने वाले और कांग्रेस के करीबी कंप्यूटर बाबा ने कहा है कि चार बीजेपी विधायक उनके संपर्क में हैं. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि वह सही वक्त आने पर इन विधायकों को सबके सामने पेश करेंगे.

बता दें, बुधवार को बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कौल ने पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए कमलनाथ सरकार का साथ दिया था. इन दोनों विधायकों को कांग्रेस ने किसी गुप्त स्थान पर रखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस का दावा- संपर्क में हैं कई बीजेपी विधायक

कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी के कई विधायक उसके संपर्क में हैं. इंदौर में कांग्रेस के करीबी कंप्यूटर बाबा ने कहा-

‘चार विधायक (बीजेपी) मेरे संपर्क में हैं, जब सही समय होगा तो मैं उन्हें सबके सामने पेश करूंगा. जब मुख्यमंत्री कमलनाथ मुझसे कहेंगे तो मैं उनके सामने इन्हें पेश कर दूंगा. वे (4 बीजेपी विधायक) मेरे संपर्क में हैं और सरकार में शामिल होना चाह रहे हैं.’  

सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि अभी तो दो विधायकों ने साथ दिया है बीजेपी के कई और विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं.

बुधवार को दो BJP विधायकों ने कमलनाथ सरकार के पक्ष में किया था वोट

बुधवार को मध्य प्रदेश में क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट बिल पर वोटिंग हुई. इसमें बीजेपी के दो विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कौल ने कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट किया था. इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा-

हर रोज बीजेपी कहती है कि हमारी अल्पमत की सरकार है और किसी भी दिन हमारी सरकार गिर सकती है. आज विधानसभा में क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट पर वोटिंग हुई, बीजेपी के दो विधायकों ने हमारी सरकार के पक्ष में वोट किया.

इसके बाद इन दोनों विधायकों ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई थी. वोटिंग के बाद से दोनों बीजेपी विधायकों को कांग्रेस ने किसी गुप्त स्थान पर रखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार गिराने के बाद बीजेपी ने दिए थे मध्य प्रदेश में सरकार गिराने के संकेत

कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने बुधवार को कमलनाथ सरकार गिराने के संकेत दिए थे. भार्गव ने कहा था कि उन्हें सिर्फ ऊपर वालों के आदेश का इंतजार है. गोपाल भार्गव ने विधानसभा में मध्य प्रदेश सरकार को गिराने का दावा करते हुए कहा था-

‘हमारे ऊपर वाले नंबर एक या फिर नंबर दो का आदेश हुआ तो 24 घंटे भी आपकी सरकार नहीं चलेगी.’  

इससे पहले कर्नाटक पर रिएक्शन देते हुए भार्गव ने कहा था कि मध्य प्रदेश में जल्द ही सरकार अपना पिंडदान करवाएगी.

वहीं बीजेपी विधायक नरोत्तम मिश्रा का कहना है, "खेल कांग्रेस ने शुरू किया है, खत्म हम करेंगे." मिश्रा के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में अंदाजा लगाया जा रहा है कि बीजेपी भी कांग्रेस के विधायकों को तोड़ सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×