ADVERTISEMENTREMOVE AD

Maharashtra BJP List: मौजूदा 6 सांसदों का टिकट कटा, शिवसेना-NCP की सीट पर फैसला नहीं

BJP ने पहली लिस्ट में महाराष्ट्र की किसी भी सीट पर नामों की घोषणा नहीं की थी. दूसरी लिस्ट में महाराष्ट्र की 20 सीटों पर नाम का ऐलान.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

BJP’s second list of candidates: बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बुधवार, 13 मार्च को आई इस लिस्ट में बीजेपी ने अपने 72 उम्मीदवारों के नाम के ऐलान किया है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने महाराष्ट्र की किसी भी सीट पर नामों की घोषणा नहीं की थी. जबकि दूसरी लिस्ट में महाराष्ट्र की 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. एक प्रकार से महाराष्ट्र के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट उस समय आई है जब राज्य में उसकी सहयोगी पार्टी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) के साथ सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी ही है.

एक तरफ तो राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने अभी तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने उन सीटों के लिए नामों की घोषणा की है जो उसने 2019 में जीती थीं.

इन 20 उम्मीदवारों में दो केंद्रीय मंत्री हैं, नितिन गडकरी और पीयूष गोयल. इसके अलावा पंकजा मुंडे और सुधीर मुनगंटीवार जैसे प्रमुख नेताो उन छह नामों में शामिल हैं, जिन्हें उनके पहले लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा गया है.

चलिए आपको महाराष्ट्र के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट की बड़ी बातें बताते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6 मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर 6 नए चेहरे उतारे

इस लिस्ट में, पार्टी ने छह मौजूदा सांसदों का उनकी सीट से टिकट काटा है और उनकी जगह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे चेहरे को शामिल किया है.

जलगांव: उन्मेश पाटिल को ड्रॉप किया, स्मिता वाघ को मैदान में उतारा गया:

2019 लोकसभा चुनाव में उन्मेश पाटिल को मैदान में उतारने के लिए स्मिता वाघ को आखिरी समय पर हटा दिया गया था. स्मिता वाघ वर्तमान में विधान परिषद (एमएलसी) की सदस्य हैं और पूर्व में राज्य बीजेपी की महिला शाखा की अध्यक्ष रह चुकी हैं.

अकोला: संजय धोत्रे को ड्रॉप किया, अनुप धोत्रे को मैदान में उतारा गया:

सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के सबसे बड़े नेताओं में से एक, चार बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण उनकी जगह उनके बेटे अनूप को दी गई है.

मुंबई उत्तर: गोपाल शेट्टी को ड्रॉप किया, पीयूष गोयल को मैदान में उतारा गया:

दो बार के विधायक और दो बार के लोकसभा सांसद, शेट्टी को हटाकर बीजेपी ने मुंबई उत्तर की सीट केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को दी है. बीजेपी के लिए यह सुरक्षित सीट मानी जाती है और यहीं से गोयल अपना पहला चुनाव लड़ेंगे. इस सीट पर 2004 और 2009 को छोड़कर 1984 से बीजेपी का कब्जा है.

मुंबई नॉर्थ ईस्ट: मनोज कोटक को ड्रॉप किया, मिहिर कोटेचा को मैदान में उतारा गया:

2019 में पहली बार सांसद बने मनोज कोटक की जगह मिहिर कोटेचा को टिकट दिया गया है. कोटेचा मुलुंड से पहली बार के विधायक हैं. 2019 में, मनोज कोटक ने 56.43% वोटों से सीट जीती थी जबकि दूसरे नंबर के उम्मीदवार का वोट परसेंट केवल 19% था. मुंबई की छह लोकसभा सीटों पर बीजेपी के तीन सांसद हैं, जिनमें से दो को बदल दिया गया है.

पुणे: गिरीश बापट को ड्रॉप किया, मुरलीधर मोहोल को मैदान में उतारा गया:

2019 में पहली बार सांसद बने गिरीश बापट की जगह पुणे के पूर्व मेयर मुरलीधर मोहोल को टिकट दिया गया है. कथित तौर पर दौड़ में कई आरएसएस नेता और पूर्व सांसद थे और आखिर में पार्टी ने मोहोल को चुना.

बीड: प्रीतम मुंडे को ड्रॉप किया, पंकजा मुंडे को मैदान में उतारा गया:

बीड में, पंकजा ने अपनी पहली लोकसभा चुनाव के लिए छोटी बहन और दो बार के सांसद प्रीतम की जगह ली है. इसके साथ महाराष्ट्र नेतृत्व द्वारा जानबूझकर उन्हें दरकिनार किए जाने की वर्षों की अटकलें समाप्त हो गईं. दोनों पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटियां हैं. पंकजा 2004 और 2009 में दो बार परली से विधायक रही हैं. 2019 में वो चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे से यह सीट नहीं हार गईं.

0

राज्य और केंद्र के दिग्गजों को जगह मिली

केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता नितिन गडकरी फिर नागपुर से मैदान में होंगे. उनका टिकट पक्का होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व द्वारा इस निर्वाचन क्षेत्र में एक नए चेहरे पर विचार करने की अटकलें खत्म हो गयी हैं. गडकरी तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ेंगे.

कैबिनेट मंत्री और महाराष्ट्र बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुधीर मुनगंटीवार को पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए चंद्रपुर से मैदान में उतारा गया है. यह एकमात्र सीट है जिसे कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य में जीता था. पिछले साल सांसद सुरेश धनोरकर के निधन के कारण यह सीट खाली है.

दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी ने मुनगंटीवार को टिकट देने के लिए इस सीट से तीन बार के सांसद और राज्य मंत्री हंसराज अहीर को ड्राप कर दिया है.

हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में आए पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के गढ़ नांदेड़ से, पार्टी ने प्रतापराव चिकालिकर पर भरोसा जताया है. प्रतापराव चिकालिकर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में चव्हाण को हराया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने सेना-एनसीपी की सीटों को छूने से परहेज किया

सीटों के बंटवारे को लेकर शिवसेना और एनसीपी के साथ बढ़ते मतभेदों और टकराव के बीच, बीजेपी ने उन सीटों पर किसी भी उम्मीदवार की घोषणा करने से परहेज किया, जहां दोनों में से किसी भी सहयोगी दल के मौजूदा सांसद हैं.

इस लिस्ट में वे भी सीटें नहीं हैं जिनपर उद्धव ठाकरे की शिवसेना या शरद पवार की एनसीपी के नेताओं का कब्जा है.

बीजेपी ने 2019 में जो सीटें जीतीं, उनमें से भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, मुंबई उत्तर मध्य और सोलापुर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करना बाकी है. इन सीटों के अलावा, बीजेपी और शिवसेना (एकनाथ) के बीच कथित तौर पर अमरावती सीट पर भी विवाद है. यह सीट महाराष्ट्र में एकमात्र स्वतंत्र सांसद नवनीत राणा के पास है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खट्टर, अनुराग ठाकुर सहित 52 और उम्मीदवार घोषित

महाराष्ट्र के लिए 20 उम्मीदवारों के अलावा, बीजेपी ने दादरा एवं नगर हवेली और दमन और दीव (1), दिल्ली (2), गुजरात (7), हरियाणा (6), हिमाचल प्रदेश (2), कर्नाटक (20), मध्य प्रदेश (5), उत्तराखंड (2), तेलंगाना (6), और त्रिपुरा (1) के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है.

अन्य राज्यों के कुछ प्रमुख उम्मीदवार ये हैं:

  • मनोहर लाल खट्टर: करनाल (हरियाणा)

  • अनुराग ठाकुर: हमीरपुर (हिमाचल)

  • बसवराज बोम्मई: हावेरी (कर्नाटक)

  • तेजस्वी सूर्या: बेंगलुरु साउथ (कर्नाटक)

  • त्रिवेंद्र सिंह रावत: हरिद्वार (उत्तराखंड)

  • अनिल बलूनी, गढ़वाल, उत्तराखंड

  • 01/04
  • 02/04
  • 03/04
  • 04/04

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×