ADVERTISEMENTREMOVE AD

सियासी हलचल के बीच उद्धव ठाकरे की गठबंधन के साथियों के साथ बैठक

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज वर्षा बंगले पर गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार में उथल-पुथल की खबरों को रफ्तार तब मिली जब 25 मई की सुबह शरद पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी के साथ बैठक की. पवार और कोश्यारी के बीच इस बैठक का समय अहम माना जा रहा है क्योंकि यह शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन (महा विकास अघाड़ी) सरकार का नेतृत्व कर रही शिवसेना और राज भवन के बीच पिछले दिनों सामने आए गतिरोध की पृष्ठभूमि में हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार को लेकर कई तरह की अटकलें सामने आ रही हैं. हालांकि शिवसेना और एनसीपी ने अटकलों को खारिज किया है और कहा है कि राज्य सरकार स्थिर है. मगर महाराष्ट्र में जिस तरह से अचानक राजनेताओं की बैठकों का सिलसिला देखने को मिला है, उससे फिलहाल वहां राजनीतिक हलचल तेज होती ही दिख रही है.

इस हलचल से पहले महा विकास आघाड़ी के घटक दल एनसीपी के प्रमुख शरद पवार को लेकर कहा जा रहा था कि वह सरकार चलाने के लिए पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं. मगर शरद पवार एकदम से सामने आकर एक्टिव हुए हैं.

25 मई को शरद पवार की राज्यपाल से हुई थी मुलाकात

25 मई की सुबह शरद पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी के साथ बैठक की. पवार और कोश्यारी के बीच इस बैठक का समय अहम माना जा रहा है क्योंकि यह शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन (महा विकास अघाड़ी) सरकार का नेतृत्व कर रही शिवसेना और राज भवन के बीच पिछले दिनों सामने आए गतिरोध की पृष्ठभूमि में हुई है.

हालांकि एनसीपी ने दावा किया कि राज्यपाल के आमंत्रण पर यह बैठक हुई थी और बातचीत में कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं रहा.

ये भी पढ़ें : रेल मंत्री का महाराष्ट्र पर निशाना, शिवसेना-NCP का क्या है कहना?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×