ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र विधान परिषद: BJP-शिवसेना को 2-2 सीटें,कांग्रेस खाली हाथ

6 सीटों में 5 सीटों के परिणाम घोषित

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में शिवसेना और बीजेपी ने 2-2 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि एनसीपी ने एक सीट पर कब्जा जमाया है. कांग्रेस को सभी सीट पर हार का सामना करना पड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 सीटों के परिणाम घोषित

निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, विधान परिषद की 6 स्थानीय निकाय सीटों में से 5 सीटों पर मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे शुरू हुई, जिसके परिणाम अब घोषित किए जा चुके हैं. नासिक में बीजेपी के सपोर्ट के बावजूद एनसीपी अपनी सीट नहीं निकाल पाई, शिवसेना ने इस सीट पर जीत का परचम लहराया.

16 उम्मीदवार थे मैदान में

विधानसभा के ऊपरी सदन में एनसीपी के तीन, बीजेपी के दो और कांग्रेस के एक सदस्य का कार्यकाल 21 जून को समाप्त हो रहा है. इसी वजह से ये चुनाव कराए गए थे. 6 सीटों के चुनाव के लिए हुए इस चुनाव में 16 उम्मीदवार मैदान में थे.

78 सदस्यीय विधान परिषद में 23 सीटों के साथ अब तक एनसीपी सबसे बड़ी पार्टी है, इसके बाद 19 सीटों के साथ कांग्रेस, 18 सीटों के साथ बीजेपी और 9 सीटों के साथ शिवसेना है. सदन में जेडीयू और पीडब्ल्यूपी औरपीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी के एक-एक सदस्य हैं जबकि 6 निर्दलीय हैं.

चुनाव आयोग ने उस्मानाबाद-बीड-लातूर सीट के लिये हुए चुनाव की मतगणना प्रक्रिया स्थगित कर दी है. बीड जिले में स्थानीय निकायों के कुछ सदस्यों के निलंबन से संबद्ध अदालत के आदेश को देखते हुए ऐसा किया गया है.

ये भी पढे़ं- BJP-शिवसेना के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बना पालघर उपचुनाव

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×