ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: शरद पवार को राहत, NCP के 2 और विधायक मुंबई लौटे

फिलहाल महाराष्ट्र में सियासी उठापटक थमती नहीं दिख रही

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र की राजनीति में 23 नवंबर की सुबह हुए उलटफेर के बाद 'गुमशुदा' होने वाले एनसीपी के 2 और विधायक मुंबई स्थित हयात होटल पहुंच चुके हैं. एनसीपी नेताओं ने बताया है कि दो विधायक दौलत दरौडा और अनिल पाटिल जो गुरुग्राम के एक होटल में थे, रविवार रात नेशनलिस्ट यूथ कांग्रेस अध्यक्ष धीरज शर्मा और नेशनलिस्ट स्टूडेंट कांग्रेस चीफ सोनिया दूहन के साथ मुंबई वापस आ गए.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई लौटने वाले दोनों एनसीपी विधायकों ने पार्टी चीफ शरद पवार का समर्थन करने की प्रतिबद्धता जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बीच एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने एएनआई से कहा,

‘’पार्टी के (54 में से) 52 विधायक हमारे पास वापस आ चुके हैं, एक अन्य हमारे संपर्क में है.’’ 
नवाब मलिक, एनसीपी

बता दें कि महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच रविवार शाम को एनसीपी ने अपने विधायकों को मुंबई के हयात होटल पहुंचाया था. यह सियासी उठापटक तब तेज हुई थी, जब 23 नवंबर की सुबह बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद और एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.

इससे पहले महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा था. 22 नवंबर की शाम शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच बैठक हुई थी. बैठक से बाहर निकलते हुए एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा था- ''मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे के नाम पर हम सबके बीच सहमति बनी है.''

वहीं कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बैठक के बाद कहा था, ''सभी (तीनों) पार्टियों के नेता मौजूद थे. बातचीत सकारात्मक रही. बातचीत कल भी जारी रहेगी.'' इन बयानों के आने के बाद मीडिया में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के बीच सत्ता साझेदारी के फॉर्मूले भी आने लगे थे.

ये भी देखें: महाराष्ट्र में किसके पास है नंबर, BJP-सेना में कौन सच्चा-कौन झूठा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×