ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र:बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर साफ-साफ दिखे नए सियासी समीकरण

बीजेपी नेता भी दिवंगत सेना सुप्रीमो को श्रद्धांजलि देने में शामिल रहे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की खींचतान के बीच शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की 7वीं पुण्यतिथि पर रविवार को राजनीति जोरों पर रही. पहली बार कांग्रेस और एनसीपी ने शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे को दादर पश्चिम के शिवाजी पार्क में स्थित स्मारक पर श्रद्धांजलि दी. इस लिस्ट में बीजेपी नेता भी दिवंगत सेना सुप्रीमो को श्रद्धांजलि देने में शामिल रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र भर से आए हजारों शिव सैनिकों ने शिव तीर्थ पर अपने फायरब्रांड नेता बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि दी. ठाकरे का 17 नवंबर 2012 को निधन हो गया था.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने भी बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित की जिनके साथ उनके गर्मजोशी भरे निजी संबंध थे. इस मौके पर पवार ने कहा, "बाल ठाकरे ने अपनी आवाज आत्म सम्मान और मराठी मानुष के गौरव के लिए बुलंद की. वह एक साहसी व्यक्ति थे और अच्छे वक्ता थे."

इन नेताओं ने भी बाल ठाकरे को दी श्रद्धांजलि

एनसीपी के राज्य अध्यक्ष जयंत पाटील, पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल और जितेंद्र अवहाद भी शिवाजी पार्क पहुंचे, जहां 'शिव तीर्थ' स्थित है और श्रद्धांजलि अर्पित की. दिवंगत नेता के पूर्व में करीबी रहे छगन भुजबल भावुक दिखाई दिए और उन्होंने दिवंगत ठाकरे के साथ बिताए गए दिनों को याद किया.

  • भाई जगताप समेत कांग्रेस नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और महाराष्ट्र के लोगों और राज्य के लिए उनकी सेवाओं को याद किया.
  • शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि, परिवार के दूसरे सदस्य और पार्टी के टॉप नेताओं ने शिवाजी पार्क जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और दिवंगत ठाकरे की प्रतिमा के समक्ष नमन किया.
  • इसके कुछ समय बाद पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनके पूर्व मंत्रिमंडलीय सहयोगी विनोद तावड़े, पंकजा मुंडे ने भी पुष्पांजलि अर्पित की.
0

फडणवीस शिवतीर्थ प्रतिमा के अंदर नहीं गए

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि बालासाहेब ने हमें आत्म सम्मान की सीख दी. इसके साथ उन्होंने वीडियो भी पोस्ट किया. हालांकि फडणवीस शिवतीर्थ प्रतिमा के अंदर नहीं गए, जहां शिवसेना नेता और अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मौजूद थे.

फडणवीस और दूसरे नेता श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जल्द ही वहां से चले गए, क्योंकि कुछ शिव सैनिक फडणवीस के चुनावी नारे ‘मैं लौटूंगा’ और ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जय’ के नारे लगाते दिखाई दिए.

सेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि बाल ठाकरे ने पार्टी और देश को हिंदुत्व का रास्ता दिखाया था. शिवसेना ने उन्हें (बाल ठाकरे को) अपना मुख्यमंत्री देने का वादा किया था और आप देखेंगे कि सपना जल्द ही हकीकत बनेगा.

कांग्रेस-NCP और शिवसेना गठबंधन को अंतिम रूप देने में जुटी

दरअसल, महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना सरकार बनाने से पहले अपने गठबंधन को अंतिम रूप देने में जुटी है. औपचारिक रूप से बीजेपी से अलग होने का संकेत देते हुए शिवसेना ने रविवार को एनडीए की एक अहम बैठक में भाग नहीं लिया, जबकि पार्टी के सांसदों के लिए सोमवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में विपक्ष के साथ बैठने की नई व्यवस्था की गई है.

वरिष्ठ एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि शिवसेना के साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और शरद पवार की नई दिल्ली में मंगलवार को बैठक निर्धारित है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×