ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: NCP-कांग्रेस पर नजरें, सियासी हलचल की 10 बड़ी बातें

महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के फैसले पर टिकीं सबकी नजरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र का सियासी घटनाक्रम रोज नया रूप ले रहा है. शिवसेना ने सरकार बनाने का दावा तो पेश किया, लेकिन बहुमत साबित करने में नाकाम रही. अब राज्यपाल ने तीसरी पार्टी एनसीपी को सरकार बनाने न्योता दिया है. गेंद बीजेपी से शिवसेना तक पहुंची और अब एनसीपी और कांग्रेस के पाले में जा गिरी है. अब सभी की नजरें इन दोनों पार्टियों पर ही टिकीं हैं. यहां पढ़ें महाराष्ट्र पॉलिटिक्स की 10 बड़ी बातें -

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. कांग्रेस और एनसीपी ने सोमवार को कई बैठकें कीं, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला. कयास लग रहे थे कि शाम तक कुछ फैसला हो सकता है लेकिन नहीं हुआ. जिसका परिणाम ये हुआ कि शिवसेना सरकार बनाने के लिए बहुमत साबित करने का दावा नहीं कर पाई.
  2. अब मंगलवार को एनसीपी और कांग्रेस नेताओं की मुलाकात होगी, जिसके बाद महाराष्ट्र पर आखिरी फैसला लिया जाएगा. इस बैठक में दोनों पार्टियों के सीनियर नेता शामिल होंगे. बैठक के बाद कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन अपना फॉर्मूला साफ कर सकता है.
  3. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें काफी देर तक महाराष्ट्र को लेकर चर्चा हुई, इसके बाद महाराष्ट्र के नेताओं के साथ भी बैठक हुई. लेकिन कांग्रेस ने रुख साफ नहीं किया. अब मंगलवार को एक बार फिर कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक होगी.
  4. एनसीपी ने शिवसेना के साथ सरकार बनाने का मन लगभग बना लिया है, लेकिन वो कांग्रेस के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. सोमवार को भी एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा था कि कांग्रेस की बैठक के बाद ही हम अपना रुख बताएंगे.
  5. कांग्रेस में बैठकों का दौर इसलिए जारी है, क्योंकि कुछ नेता शिवसेना को समर्थन देने के लिए तैयार नहीं हैं. पार्टी सोमवार को ही फैसला कर लेती, लेकिन एकमत नहीं बनने से इसे एक दिन तक के लिए टाल दिया गया.
  6. एनसीपी को राज्यपाल की तरफ से आज यानी मंगलवार रात 8:30 बजे तक का समय दिया गया है. एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने बताया कि उन्होंने तीसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते न्योता मिला है. सहयोगियों से बातचीत के बाद जल्द फैसला लिया जाएगा.
  7. शिवसेना की पूरी कोशिश के बावजूद राज्यपाल ने उन्हें वक्त देने से इनकार कर दिया. राज्यपाल की तरफ से कहा गया कि शिवसेना जरूरी समर्थन साबित नहीं कर पाई, शिवसेना ने तीन दिन मांगे थे लेकिन राज्यपाल ने समय देने से मना कर दिया है.
  8. शिवसेना सांसद और केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने सोमवार को इस्तीफे के बाद साफ कर दिया कि वो अब एनडीए से नाता तोड़ने जा रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी को इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि बीजेपी झूठ बोल रही है. जो अपने वादे से मुकर जाए उसके साथ रहना मुश्किल है.
  9. शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा था कि एनसीपी और कांग्रेस को साथ मिलकर सरकार बनानी चाहिए. उन्होंने कहा था कि हम राज्य को एक स्थिर सरकार देने जा रहे हैं. हमारी सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चलेगी.
  10. महाराष्ट्र में फिलहाल गेम शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच चल रहा है. बीजेपी बैकफुट पर आकर वेट एंट वॉच वाली पोजिशन पर है. महाराष्ट्र के नेता सुधीर मुंगटीवार ने कहा, ‘महाराष्ट्र में चल रहे घटनाक्रम पर चर्चा हुई, हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. हमारी नीति ‘वेट एंड वॉच’ की होगी.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×