ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना के CM वाले बयान पर जावडेकर बोले-इच्छा जताने में क्या बुराई

प्रकाश जावडेकर ने उद्धव ठाकरे के बयान का दिया जवाब 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक दिन शिवसेना का कोई नेता महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री होगा. प्रकाश जावडेकर ने उनके इस बयान पर कहा है कि हर किसी को अपनी इच्छा जाहिर करने का अधिकार है. इसमें कोई भी विवाद नहीं होना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही जद्दोजहद के बीच हाल ही में उद्धव ठाकरे ने ये बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था,

“मैंने बाला साहेब ठाकरे को वादा किया था कि एक दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर शिवसैनिक बैठेगा. मैं निश्चित तौर पर उनको दिया गया ये वचन पूरा करूंगा.”
उद्धव ठाकरे

बता दें कि उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए गए एक इंटरव्यू में खुलकर शिवसेना का सीएम बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि वो अपने पिता को दिए गए वचन को जब तक पूरा नहीं कर लेते हैं राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे.

उद्धव ठाकरे के इसी बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर से भी सवाल पूछा गया था. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, इच्छा व्यक्त करने में क्या बुराई है. वास्तवता क्या होगी वो बाद में देखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हां-ना के बीच हुआ समझौता

बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कई दिनों तक खींचतान चलती रही. शिवसेना ने पहले आधी-आधी सीटों का फॉर्मूला दिया, जिसे बीजेपी की तरफ से तुरंत खारिज कर दिया गया. जिसके बाद शिवसेना नरम पड़ती दिखी. आखिरकार सीट शेयरिंग को लेकर दोनों पार्टियों के बीच एक फॉर्मूला तय हुआ. अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी 150 सीटों और शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 288 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. जिसके बाद 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×