पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी के मुद्दे पर कांग्रेस ने पलटवार जारी रखा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार से पूछा है कि अगर मनमोहन सिंह पाकिस्तान के साथ मिलकर साजिश रच रहे थे, तो सरकार ने उस समय एफआईआर क्यों नहीं की?
अगर डॉ. मनमोहन सिंह दिल्ली में पाकिस्तान के साथ मीटिंग कर साजिश कर रहे थे, तो क्या सरकार सो रही थी? उन्होंने अब तक मामले को लेकर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की? ये सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए बोला गया एक झूठ था.मल्लिकार्जुन खड़गे
क्या कहा था पीएम मोदी ने?
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में चुनावी रैली के दौरान मनमोहन सिंह पर आरोप लगाया था:
कांग्रेस उन्हें हराने के लिए पाकिस्तान के साथ साठ-गांठ कर रही है. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर गुजरात चुनाव को लेकर भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त और पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी के साथ चर्चा की गई. इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल थे.
संसद में भी हंगामा
बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार को इस मुद्दे को लेकर लोकसभा में भी जमकर हंगामा किया. कांग्रेस ने मांग की कि पीएम मोदी संसद में आकर अपनी बात साफ करें. लगातार हंगामा करने के बाद कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया.
लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने उस दौरान भी कहा कि पीएम के बयान की वजह से देश के पूर्व पीएम के अलावा पूर्व सेना प्रमुख और विदेश सचिव का अपमान हुआ है.
सोमवार को भी कांग्रेस समेत अन्य सदस्यों ने संसद के दोनों सदनों में बयान को लेकर हंगामा किया था और नारेबाजी की थी. हंगामे और शोर-शराबे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)