पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार सुर्खियों में हैं. राज्य के 24 उत्तर परगना जिला से सीएम ममता बनर्जी का एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में दिख रहा है कि ममता बनर्जी कुछ लोगों का सामना कर रही हैं. ये लोग ममता बनर्जी के काफिले के सामने जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. ये सुनकर ममता गाड़ी से उतरीं और लोगों को डांटने लगीं.
वीडियो देखें:
काफिले को देखकर जब लोग नारे लगाने लगे तो ममता खुद गाड़ी से उतरीं और भीड़ में खड़े लोगों से बाहर आने के लिए कहने लगीं. इस वीडियो में ममता कह रही हैं, ‘‘ये सब बीजेपी के लोग हैं, ये सब अपराधी हैं और मुझे गालियां दे रहे हैं. ये सब बंगाल के नहीं हैं बाहर के हैं. हम एक्शन लेंगे.’’
प. बंगाल में चुनाव के दौरान जय श्री राम बना था मुद्दा
लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल सबसे ज्यादा गहमा गहमी वाला राज्य बना था. बंगाल से रोजाना हिंसा और बयानबाजी की खबरें आती थीं. इसी बीच पश्चिम बंगाल में ‘जय श्री राम’ भी एक मुद्दा बन गए. ये सिलसिला शुरू हुआ था जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हुई थी जिसमें ममता ‘जय श्री राम’ का का नारा लगाने वाले लोगों पर नाराज हो गईं थी.
इस मुद्दे को पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैलियों के दौरान उठाया था. पीएम मोदी ने झारग्राम जिले में एक रैली में कहा था,
“मैं पूरे पश्चिम बंगाल के लोगों को ‘जय श्री राम’ कहना चाहता हूं. मैं इसे खासकर ममता दीदी के लिए कहना चाहता हूं. दीदी ने ‘जय श्री राम’ कहने के लिए लोगों को जेल में डालना शुरू कर दिया है. इसलिए मैंने सोचा कि मुझे भी उन्हें सीधे ‘जय श्री राम’ कहना चाहिए. हो सकता है वह मुझे भी जेल में भेज दें.”
इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष ने एक रैली में चैलेंज किया था कि ‘‘मैं आज यहां जय श्री राम का उद्घोष कर रहा हूं. अगर आप (ममता बनर्जी) में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार कीजिए, मैं कल कोलकाता में रहूंगा. हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाइए.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)