ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता ने बताया PM मोदी से मुलाकात में किन मुद्दों पर होगी बात

ममता बनर्जी पीएम मोदी से बैंक, बीएसएनएल और रेलवे जैसे मुद्दों पर बात करेंगी 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बुधवार को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी. ममता बनर्जी ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वो दिल्ली आ रहीं हैं. इसके अलावा ममता ने ये भी बताया है कि वो पीएम मोदी से होने वाली इस मुलाकात में किन मुद्दों पर चर्चा करेंगी. ममता पीएम से राज्य के लिए जारी किए गए फंड और कई मुद्दों पर बात करेंगी. इन मुद्दों में बैंक, बीएसएनएल और रेलवे जैसे मुद्दे शामिल होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करने पर ममता ने कहा,

‘‘क्योंकि दिल्ली राजधानी है. संसद दिल्ली में है, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दिल्ली में हैं तो मैं दिल्ली इसलिए जा रही हूं क्योंकि मेरे राज्य के लिए जारी किए गए कुछ फंड रुके हुए हैं.’’
ममता बनर्जी (मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल)

ममता बनर्जी से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला के हिरासत में लिए जाने पर सवाल पूछा गया तो ममता ने जवाब दिया ‘‘मैंने अखबार में पढ़ा है मुझे अभी और जानकारी नहीं है’’

सुपर इमरजेंसी के दौर से गुजर रहा है देश: ममता

ममता बनर्जी ने कुछ ही दिनों पहले अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में ममता ने लिखा, ‘‘आज इंटरनेशनल डे ऑफ डेमोक्रेसी (अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस) के मौके पर, हम एक बार फिर संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने की शपथ लें. सुपर इमरजेंसी के इस समय में, हमें वो सब करना चाहिए, जिससे उन अधिकारों और आजादी की रक्षा हो, जिसकी गारंटी हमारा संविधान देता है.’’

टीएमसी चीफ ममता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी अगुवाई वाली केंद्र सरकार की कड़ी आलोचक रही हैं. ममता ने कई बार मोदी सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता के हनन और विरोध को दबाने के आरोप लगाए हैं. बता दें कि एनआरसी और नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बढ़े हुए चालानों पर ममता बनर्जी ने सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था.

PM मोदी के शपथग्रहण में भी शामिल नहीं हुई थी ममता

मई में हुए पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए हुए शपथग्रहण में ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं थी. ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जाने से इनकार कर दिया था. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल न होने के पीछे की वजह चुनाव के दौरान बंगाल में हुए राजीनीतिक हिंसा को बताया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×