ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में एजुकेशन पर बहस, सिसोदिया बोले- ‘आपके स्कूल देखने आ रहा हूं’

मनीष सिसोदिया बोले- यूपी के मंत्रियों का चैलेंज करता हूं स्वीकार, सिर्फ 10 सरकार स्कूल दिखा दें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की गई है. अब 22 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लखनऊ जाएंगे. आम आदमी पार्टी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मंत्रियों ने उन्हें शिक्षा के मुद्दे पर बहस करने की खुली चुनौती दी है. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल देखने की चुनौती को स्वीकार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया जिक्र

इसे लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा,

“मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं. मैं 22 दिसंबर को लखनऊ आ रहा हूं. आप बता दीजिए कब और कहां डिबेट करनी है.”

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "योगी जी को सोते जागते उठते बैठते दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी ही दिखाई देती है. योगी जी, हमारे कोरोना पर शानदार काम की चर्चा यूपी के गली मोहल्लों में हो रही है. आपकी तरह हम फर्जी कोरोना टेस्ट नहीं करते. बाकी मनीष 22 दिसंबर को आपके मंत्री के आमंत्रण पर डिबेट करने लखनऊ आ रहे हैं."

केजरीवाल मॉडल ने शिक्षा पर बात करने के लिए मजबूर किया

आम आदमी पार्टी के दिल्ली से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस विषय पर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि, "उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल बनाम दिल्ली के सरकारी स्कूल, पर खुली बहस की चुनौती हमें स्वीकार है. 22 दिसम्बर को खुली बहस के लिए लखनऊ आ रहे हैं. अब बस ये देखना है की योगी और उनके मंत्री खुली बहस से मुकर तो नहीं जाते."

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा,

“यूपी के मंत्री बस 10 सरकारी स्कूल दिखा दें जो उन्होंने पिछले 4 साल में अच्छे किए हों. मैं उन स्कूलों को देखना चाहूंगा. केजरीवाल मॉडल ने योगी सरकार को भी शिक्षा पर बात करने के लिए मजबूर कर दिया.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी। आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यह घोषणा की। केजरीवाल ने अपील की है कि यूपी के लोग आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देकर देखें।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×