बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने इशारों-इशारों में कहा है कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिलेगा तो वह अंबेडकर नगर से चुनाव लड़ सकती हैं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ये बात एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही. ये पहली बार है कि मायावती ने पीएम पद को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है.
हालांकि, बीएसपी सुप्रीमों ने प्रधानमंत्री बनने का खुलकर जिक्र नहीं किया, लेकिन ये कहा कि “अगर सब ठीक रहा तो मुझे यहां से चुनाव लड़ना पड़ेगा, क्योंकि दिल्ली की राजनीति का रास्ता अंबेडकर नगर से होकर जाता है.”
बता दें कि चुनावों से पहले मायावती ने इस बात का ऐलान किया था कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि चुनाव के बाद आने वाले नतीजों और परिस्थितियों को देखते हुए जरूरत पड़ने पर यूपी में अपने किसी भी उम्मीदवार की सीट से चुनाव लड़ेंगी
‘नमो-नमो’ बोलने वालों की छुट्टी हो जाएगी: मायावती
मायावती ने एक बार फिर से कहा है कि नमो-नमो लोकसभा चुनाव के नतीजे आते ही नमो-नमो बोलने वालों की छुट्टी हो जाएगी और जय भीम वाले सत्ता में आने वाले हैं. बीते कई दिनों में मायावती ने ये बात चुनावी मंचों से कही है और पीएम मोदी के खिलाफ जुबानी हमले किए हैं.
मायावती अंबेडकरनगर सीट से साल 1889,1998, 1999 और 2004 में लोकसभा की सांसद रह चुकीं हैं.
हताश बीजेपी SP-BSP गठबंधन में दरार पैदा करना चाहती है - मायावती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतापगढ़ में दिए भाषण का जवाब देते हुए मायावती बोलीं कि ‘‘हताशा से भरे बीजेपी के नेता एसपी-बीएसपी के बीच हुए गठबंधन में दरार पैदा करना चाहते हैं. लोकसभा चुनाव के बीते चरणों में लोगों ने गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट दिया है और वो सभी बीजेपी के उम्मीदवारों से बहुत आगे हैं.’’
अखिलेश ने कहा महागठबंधन से होगा पीएम
5 मई को एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि देश को नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है. महागठबंधन ये तय करेगा कि वो कौन होगा जो पीएम की कुर्सी पर बैठेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)