ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSP चीफ मायावती की नई टीम- भतीजा नेशनल कोऑर्डिनेटर, भाई उपाध्यक्ष

मायावती के लखनऊ स्थित आवास पर रविवार को बीएसपी नेताओं के साथ अहम बैठक हुई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. मायावती ने भतीजे आकाश को नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं मायावती ने भाई आनंद कुमार को फिर से पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.

दरअसल, मायावती के लखनऊ स्थित आवास पर रविवार को बीएसपी नेताओं के साथ अहम बैठक हुई. इस बैठक में देशभर में बीएसपी का विस्तार करने, नई रणनीति बनाने, उत्तर प्रदेश उपचुनाव की तैयारियों और पार्टी में बदलाव को लेकर चर्चा हुई. साथ ही इसी बैठक में आकाश और आनंद की जिम्मेदारी तय की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम को भी नेशनल कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी है. जौनपुर सांसद श्याम सिंह यादव लोकसभा में बीएसपी के उपनेता होंगे. अमरोहा संसदीय सीट से सांसद चुने गये दानिश अली को लोकसभा में पार्टी का नेता सदन और नगीना से सांसद गिरीश चंद्र को मुख्य सचेतक बनाया गया है.

मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधन में चुनाव में मिली हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा है. इसके अलावा 'एक देश एक चुनाव' को बीजेपी की साजिश करार दिया.

 मायावती के लखनऊ स्थित आवास पर रविवार को बीएसपी नेताओं के साथ अहम बैठक हुई

पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठक सुबह दस बजे से थी लेकिन पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, सांसद और विधायक सुबह नौ बजे बैठक में पहुंच गए. बैठक से पहले सारे नेताओं के मोबाइल फोन जमा करा लिए गए. यहां तक कि उनके पेन, पर्स, बैग और डिजिटल घड़ी निकालने के बाद उन्हें मीटिंग हॉल में अंदर जाने दिया गया.

भतीजे के कहने पर सोशल मीडिया पर आईं मायावती!

आकाश मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. लंदन से एमबीए करने वाले आकाश को मायावती ने 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हारने के बाद सहारनपुर की रैली में सुनियोजित तरीके से लॉन्च किया था. आकाश मायावती के साथ पार्टी की बैठकों भी नजर आते हैं.

कहा जाता है, आमतौर पर मीडिया और सोशल मीडिया से दूर रहने वाली मायावती अपने भतीजे के कहने पर ट्विटर पर आईं और लोकसभा चुनाव से पहले आधिकारिक अकाउंट बनाया. मायावती अब लगातार ट्विटर के जरिए विपक्ष पर हमला बोलती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मायावती का सोशल मीडिया अकाउंट इन्हीं की देख-रेख में चलाया जा रहा है. आकाश अब पार्टी को युवा दृष्टिकोण से आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×