ADVERTISEMENTREMOVE AD

MCD Chunav Times Now-ETG Exit Poll: AAP की चांदी, BJP बहुमत से कोसों दूर

MCD Election Exit Poll 2022: दिल्ली MCD में जीत का आंकड़ा 126 है, एग्जिट पोल में AAP को 146-165 सीट जीतने का अनुमान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एमसीडी चुनाव (MCD Election) को लेकर एग्जिट पोल आ चुके हैं. AAP बहुमत के पार पहुंच रही है. टाइम्स नाउ ईटीजी के (Times Now-ETG Exit Poll 2022) के अनुसार AAP 146-165 सीटें मिल रही हैं. वहीं बीजेपी को 84 से 94 सीटें मिली हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस केवल 06-10 सीटों पर सिमटती दिख रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइम्स नाउ के अनुमान MCD पर AAP काबिज होती दिख रही है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार भी है.

MCD Election Exit Poll 2022:   दिल्ली MCD में जीत का आंकड़ा 126 है, एग्जिट पोल में AAP को 146-165 सीट जीतने का अनुमान

दिल्ली नगर निगम तकरीबन 2 करोड़ लोगों के लिए काम करता है. दिल्ली नगर निगम का एरिया 1,397 वर्ग किलोमीटर का है. दिल्ली में पहले उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी, तीन अलग-अलग नगर निगम थे. तीनों को मिलाकर कुल सीटें 272 थीं, लेकिन बाद में इसे 250 सीटें कर दिया गया. दिल्ली के तीनों नगर निगमों का विलय कर एक बना दिया गया था.

4 दिसबंर को दिल्ली में एमसीडी में सभी 250 वार्डोें में मतदान हुए थे. इन सबकी किस्मत का फैसला 7 दिसंबर को होगा. एग्जिट पोल में फिलहाल आप की चांदी दिख रही है. 2017 के चुनावों में, बीजेपी ने उत्तरी दिल्ली में 104 सीटों में से 64, दक्षिण दिल्ली में 104 में से 70 और पूर्व में 64 में से 47 सीटें जीतीं थीं. वहीं, AAP के पास 21, 16 और 12 सीटें थीं. कांग्रेस के पास 16, 12 और 3 सीटें थीं. कुल मिलाकर, बीजेपी ने 181, AAP ने 49 और कांग्रेस ने 31 सीटों पर कब्जा किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×