ADVERTISEMENTREMOVE AD

Himachal: MLA विक्रमादित्य के खिलाफ गैरजमानती वारंट, घरेलू हिंसा का आरोप

Vikramaditya, की पत्नी सुदर्शना ने 17 अक्टूबर को घरेलू हिंसा अधिनियम की धारा 12 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कराया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हिमाचल में मंत्री पद की दौड़ में शामिल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) के बेटे विक्रमादित्य सिंह की मुश्किल बढ़ गई है. शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज हुआ है. उनकी धर्मपत्नी सुदर्शना चुंडावत ने राजस्थान में उदयपुर की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में मामला दर्ज कराया है. इसके बाद अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया. विक्रमादित्य सिंह को आज अदालत ने पेश होने को कहा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ससुरालवालों समेत चंडीगढ़ की एक युवती को भी गैर जमानती वारंट जारी

जानकारी के मुताबिक, विक्रमादित्य सिंह की पत्नी सुदर्शना ने 17 अक्टूबर को घरेलू हिंसा अधिनियम की धारा 12 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कराया है. इस मामले की 17 नवंबर 2022 को पहली सुनवाई हुई. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी उदयपुर की अदालत ने विक्रमादित्य सिंह, सास प्रतिभा सिंह, ननद अपराजिता, ननदोई अंगद सिंह और चंडीगढ़ की एक युवती को गैर जमानती वारंट जारी किए हैं. सभी प्रतिवादियों को उदयपुर कोर्ट में 14 दिसंबर यानी आज पेश होने के आदेश दिए गए हैं.

2019 में मेवात राजवंश की राजकुमारी से हुई विक्रमादित्य की शादी

बता दें कि विक्रमादित्य सिंह की शादी मार्च 2019 में मेवात राजवंश की राजकुमारी सुदर्शन चुंडावत से हुई थी. दोनों में कुछ समय बाद अनबन हो गई. दोनों लंबे समय से अलग-अलग रह रहे हैंय अब सुदर्शन ने अदालत से गुहार लगाई कि उनके ससुराल वालों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हिंसा न करने के लिए पाबंद करके उन्हें अलग रहने के लिए मकान की व्यवस्था करने के आदेश पारित किए जाएं.

शिकायत पत्र मे सुदर्शना ने अपने पति पर अफेयर का आरोप लगाते हुए इस बात का जिक्र किया, कि जब उन्हें इस बात का पता चला तो अपने पति से बात की जिस पर उन्होंने कहा कि तुम हमारे साथ रहना चाहती हो तो रह सकती लेकिन, मैं उसे नहीं छोड़ सकता. सुदर्शना से शिकायत पत्र में लिखा कि इसके बात उन्होंने ये बात अपनी सास को बताई जिस पर उन्होंने कहा मुझे इस बात का पहले से पता था. हमने तो शादी पंडित की मर्जी से की थी. जिसके मुताबिक अगर पहली पत्नी की अकाल मृत्यु हो जाती है तो उनका बेटा उस लड़की के साथ शादी कर सकता है, जिसका सुदर्शना ने शिकायत पत्र में जिक्र किया है.

विक्रमादित्य सिंह ने नकारा

विक्रमादित्य सिंह ने मामले में टिप्पणी से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि पूरा मामला पारिवारिक है. फिलहाल, विक्रमादित्य सिंह अपनी मा प्रतिभा सिंह के साथ दिल्ली दौरे पर हैं. विक्रमादित्य सिंह हिमाचल के 6 बार के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के बेटे हैं और दूसरी बार शिमला ग्रामीण से विधायक चुनकर आए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×