महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने बॉल टेम्परिंग की आड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी प्रमुख अमित शाह पर निशाना साधा है. एमएनएस पिछले कुछ वक्त से एनसीपी से नजदीकियां बनाने की कोशिश में लगी है. पार्टी प्रमुख राज ठाकरे इसी रणनीति के तहत अपने कार्टूनों से मोदी और उनकी बीजेपी की नीतियों पर तीखा वार कर रहे हैं.
हाल में बनाए एक कार्टून में राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मे एक गेंद दिखाई है, जिस पर साल 2014 लिखा और जुमलों का जिक्र किया है. कार्टून में मोदी अमित शाह को गेंद दिखा रहे हैं और बता रहे हैं कि गौतम भाई (गौतम अडाणी) को बताकर ऑस्ट्रेलिया से पॉलिश पेपर मंगावाया है. बॉल पर घिस कर भी देखा है. लेकिन लगता नहीं कि ये बॉल 2019 में स्विंग करेगी.
विपक्ष से एकजुट होने की अपील
राज ठाकरे ने अपने बिंदास स्टाइल में 2019 लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों से मिलकर लड़ने की अपील की, ताकि भारत ‘मोदी-मुक्त’ हो सके और देश तीसरी बार आजादी मिलने का जश्न मना सके. उनके मुताबिक 1947 में देश को आजादी मिलने के बाद दूसरी बार आजादी 1977 में मिली थी. मुंबई के शिवाजी पार्क में पिछले रविवार को हुई रैली में उन्होंने यह बात कही.
रविवार की रैली से एक दिन पहले राज ठाकरे ने एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार के साथ 40 मिनट की मीटिंग की थी. कभी प्रधानमंत्री पद के दावेदार रहे पवार किसी भी राजनीतिक मौके को मीलों दूर से सूंघ लेते हैं. उन्हें अभी यह मौका ठाकरे में नजर आ रहा है.
‘पार्ट टाइम पॉलिटिशियन’ पर भरोसा
दिलचस्प बात यह है कि कभी पवार ने राज ठाकरे को ‘देर से उठने वाला, पार्ट टाइम पॉलिटिशियन बताया था.’ पवार ने कहा था कि ठाकरे कड़ी मेहनत नहीं करना चाहते. हालांकि, पिछले महीने उन्होंने ठाकरे के प्रति नरम रुख का संकेत दिया था, जब वह पुणे में एमएनएस चीफ को लाइव इंटरव्यू देने के लिए तैयार हुए थे. इससे राजनीति की दुनिया के लोगों को हैरानी हुई थी.
ये भी पढ़ें - क्या 2019 चुनाव में BJP की राह रोक सकेंगे राज ठाकरे-शरद पवार?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)