Morbi Election Result: मोरबी विधानसभा सीट से बीजेपी ने भारी बढ़त बना ली है. यहां से बीजेपी के कांतिलाल अमृतिया (Kantilal Amrutiya), कांग्रेस के जयंतीलाल पटेल से कुल 10,156 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बता दें मोरबी में मच्छू नदी में बीते नवंबर में एक रोप बिज्र गिरने के चलते 135 लोगों की मौत हो गई थी. माना जा रहा था कि इस घटना का बीजेपी के चुनावी अभियान पर खराब असर पड़ सकता था, लेकिन फिलहाल ऐसा दिखाई होता नजर नहीं आ रहा है.
मोरबी के पिछले परिणाम
2017 के चुनाव में मोरबी सीट पर कांग्रेस से बृजेश मेरजा ने जीत दर्ज की थी. तब उनके सामने कांतिलाल अमृतिया ही उम्मीदवार थे. लेकिन 2020 में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे और उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार बनकर उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जयंतीलाल पटेल को मात दी थी. लेकिन 2022 में बीजेपी ने इस सीट से कांतिलाल अमृतिया को उम्मीदवार बनाया था.
2012 के चुनाव में मोरबी सीट से बीजेपी के कांतिलाल अमृतिया ने ही जीत दर्ज की थी. तब उनके सामने बृजेश मेरजा ही कांग्रेस से मैदान में थे.
इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी से पंकज रेनसरिया भी मैदान में हैं.
2022 विधानसभा चुनाव
मौजूदा विधानसभा चुनाव में 182 सीटों पर मत डाले गए थे. कुल मिलाकर इस चुनाव में 1621 प्रत्याशी खड़े हुए थे. पहले चरण में 89 सीटों के लिए मतदान हुए थे, जिनमें 788 प्रत्याशी खड़े हुए थे. वहीं दूसरे चरण में 93 सीटों पर 833 प्रत्याशी खड़े हुए थे, जिनमें 69 महिला प्रत्याशी और 285 निर्दलीय थे.
बता दें बीते चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटें जीती थईं, जबकि कांग्रेस को 77 सीटें हासिल हुई थीं. इसके बाद विजय रूपानी मुख्यमंत्री बने थे, यह 6वां चुनाव था, जिसमें लगातार बीजेपी ने सरकार बनाई थी.
पढ़ें ये भी: Gujarat Election Results Live: BJP ने वोट शेयर में 42 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)