ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता के विवादित बयान, किसानों को भड़काने का आरोप

इससे पहले भी मध्य प्रदेश में कुछ कांग्रेसी नेताओं के किसानों को भड़काने वाले वीडियो सामने आए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन खत्म होने के बाद सतना जिले के कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप मिश्रा का किसानों को भड़काने वाला बयान सामने आया है. दिलीप मिश्रा ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह उर्फ राहुल भैया की मौजूदगी में कहा-

आने वाले समय में राहुल भैया के नेतृत्‍व में सतना जिले का किसान इस सरकार के ऊपर गोली चलाएगा.

सतना जिले में अजय सिंह को लोग राहुल भैया के नाम से जानते हैं.

देखिए वीडियो:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले भी मध्य प्रदेश में कुछ कांग्रेसी नेताओं के किसानों को भड़काने वाले वीडियो सामने आए थे. कांग्रेस नेता और रतलाम जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ ने कहा था कि किसानों को पुलिस वालों से डरने की जरूरत नहीं है.

MP में कर्जमाफी का ऐलान

मध्य प्रेदश सरकार ने रविवार को छोटे और सीमांत किसानों की कर्ज माफी का ऐलान कर दिया. इसके बाद प्रदेश के किसानों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया.

मध्य प्रदेश के मंदसौर में 6 जून को किसान आंदोलन के दौरान कुछ पुलिसवालों ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग कर दी थी, जिसमें पांच किसानों की मौत और छह घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- MP: CM शिवराज ने अनशन तोड़ा, कहा- किसानों के लिए जिएंगे और मरेंगे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×