जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगी. पार्टी के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि उनकी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस किसी भी पार्टी से मिल कर सरकार नहीं बनाएगी.
उमर ने कहा कि सीएम महबूबा मुफ्ती को पहले ही गरिमापूर्ण तरीके से इस्तीफा दे देना चाहिए. खैर अब जब उन्होंने इस्तीफे दे दिया है तो राज्य में जितनी जल्दी हो चुनाव करा लेने चाहिए. कांग्रेस ने भी राज्य में किसी के साथ गठबंधन सरकार बनाने से इनकार किया है.
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी के गठबंधन टूटने की खबर आते ही राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने इशारों में प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने आखिर यह भी हो ही गया.......ट्विटर पर इस प्रतिक्रिया का मतलब यह था कि उन्हें इस अस्वाभाविक गठबंधन के टूटने का पहले से अंदाजा था. दो अलग-अलग विचारधाराओं वाली पार्टियों का गठबंधन टूटना ही था.
पीडीपी से गठबंधन तोड़ बीजेपी ने अपनी गलती मानीः कांग्रेस
बीजेपी-पीडीपी का गठजोड़ टूटने पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का कहना था कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में पीडीपी से मिल कर सरकार नहीं बनाएगी. आजाद ने कहा कि उन्होंने पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी को चेताया था कि वह कश्मीर में बीजेपी, पीडीपी से गठबंधन करके भारी गलती कर रही है. हमें खुशी है कि पीडीपी से समर्थन वापस लेकर उन्होंने अपनी गलती मान ली है..
बीजेपी का पीडीपी से सहयोग राष्ट्रद्रोह था : शिवसेना
एनडीए में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने कहा है कि पीडीपी और बीजेपी का गठबंधन राष्ट्रद्रोह था. यह असमान्य गठबंधन था जो ज्यादा नहीं चलना था. हमारे अध्यक्ष ने पहले ही कह दिया था कि यह गठबंधन नहीं चलेगा. अब 2019 में बीजेपी को लोगों को इस बात का जवाब देना होगा उसने पीडीपी के साथ असामान्य गठबंधन क्यों बनाया था.शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी और पीडीपी अलग-अलग विचारधारा वाली पार्टियां हैं. दोनों का गठबंधन असामान्य था और विचारों का टकराव स्वाभाविक था.
एआईएमआईएम के चीफ असद्दुदीन ओवैसी ने पीडीपी और बीजेपी गठबंधन टूटने को गलत करार दिया. मौजूदा दौर में कश्मीर में इस गठबंधन का टूटना ठीक नहीं है. इससे कश्मीर के हालत और बिगड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में क्यों टूटा बीजेपी-पीडीपी गठबंधन, आगे क्या होगा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)