ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस में शामिल होंगे हरभजन सिंह? नवजोत सिद्धू के ट्वीट के बाद अटकलें तेज

कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर फिलहाल हरभजन सिंह की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब चुनाव (Punjab Elections) से पहले क्या क्रिकेटर हरभजन सिंह कांग्रेस पार्टी का दामन थामने वाले हैं? बुधवार, 15 दिसंबर को पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के एक ट्वीट ने इन अटकलों को जन्म दे दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह ने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''संभावनाओं से भरी तस्वीर...चमकते सितारे भज्जी के साथ.'' इस फोटो को लेकर चर्चा इसलिए भी ज्यादा हो रही है क्योंकि पंजाब कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं. हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूजेवाला भी कांग्रेस में शामिल हुए थे.

हालांकि हरभजन के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर ना तो हरभजन सिंह. ना ही कांग्रेस पार्टी की ओर कोई आधिकारिक बयान आया है. इसे पहले हरभजन के बीजेपी में शामिल होकर जालंधर से चुनाव लड़ने की अटकलें सामने आई थीं, तब हरभजन ने इसका खंडन करते हुए कहा था कि मैं किसी भी पद की दौड़ में नहीं हूं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×