ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज बाल ठाकरे होते,तो BJP दिखाती इतनी हिम्मत? : NCP नेता रोहित पवार

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बीजेपी-शिवसेना के बीच खींचतान जारी है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रही खींचातानी के बीच एनसीपी नेता रोहित पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है. रोहित ने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर पूछा है कि अगर आज शिवसेना के फाउंडर बालासाहेब ठाकरे होते तो क्या बीजेपी 'इतनी हिम्मत वाली' होती. बता दें कि रोहित एनसीपी चीफ शरद पवार के पोते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित ने फेसबुक पर लिखा है, ‘’महाराष्ट्र में कई ऐसे नेता हुए हैं, जिन्होंने जनता का सम्मान कमाया. ऐसे ही एक नेता बालासाहेब ठाकरे थे. कई वजहें हैं, जिनकी वजह से मैं उनका सम्मान करता हूं. एक बड़ी वजह राष्ट्रीय राजनीति में उनका कद है.’’

इसके साथ ही उन्होंने लिखा है

‘’चुनाव से पहले बीजेपी ने शिवसेना से सत्ता में बराबर की भागीदारी का वादा किया था. मगर अब बीजेपी अपने वादे के खिलाफ जा रही है. ऐसे में हम सवाल उठा सकते हैं कि अगर बालासाहेब ठाकरे आज जिंदा होते तो क्या बीजेपी इतनी हिम्मत वाली होती?’’
रोहित पवार, एनसीपी 

रोहित पवार ने कहा कि लोग कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं, ऐसे में जल्दी से सरकार बनाकर आम आदमी को राहत देने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने कहा, ''जनता ने हमें विपक्ष के तौर पर चुना है. हमने जनादेश का सम्मान किया और काम करना शुरू कर दिया. मगर बीजेपी-शिवसेना के बीच हालिया खींचातानी लोकतंत्र का अपमान है.''

हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर लड़ी थीं. इस चुनाव में बीजेपी 105 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वहीं शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली है. बात विपक्षी गठबंधन की करें तो एनसीपी को 54 सीटों पर जीत मिली है, वहीं कांग्रेस के खाते में 44 सीटें आई हैं. 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 का है. 

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही शिवसेना बीजेपी को सत्ता भागीदारी के 50-50 फॉर्मूले की याद दिलाकर मुख्यमंत्री पद पर दावा कर रही है. हालांकि, बीजेपी ने 50-50 फॉर्मूले को लेकर शिवसेना की मांग खारिज कर दी है. पार्टी का कहना है कि देवेंद्र फडणवीस ही अगले 5 साल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहेंगे. फिलहाल बीजेपी और शिवसेना दोनों में से कोई भी पार्टी अपने रुख पर नरम पड़ती दिखाई नहीं दे रही.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×