ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश कुमार 'मिशन दिल्ली' पर, राहुल गांधी-अरविंद केजरीवाल से कर सकते हैं मुलाकात

नीतीश कुमार ने जबसे एनडीए का साथ छोड़ा है वो लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सोमवार को दिल्ली के दौरे पर हैं. विपक्षी दलों को साथ लाने की कोशिश के बीच नीतीश की दिल्ली यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है. चर्चा है कि अपने दिल्ली दौरे के दौरान को राहुल गांधी, सीता राम येचुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रविवार को बिहार में जेडीयू (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था हमारा उद्देश्य है सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना है. साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो केंद्र सरकार के खिलाफ हमें सफलता मिलेगी.

बीजेपी के खिलाफ हमलावर हैं नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने जबसे एनडीए का साथ छोड़ा है वो लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. रविवार को भी जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद उन्होंने कहा था कि वो अब दोबारा कभी एनडीए में नहीं जाएंगे. एनडीए के साथ जाना उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती थी.

2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की भूमिका को लेकर लगातार चर्चा चल रही है. जेडीयू तो नीतीश को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता रही है. पटना में बड़े बड़े पोस्टर भी लगाए गए हैं. JDU के पटना कार्यालय परिसर में नीतीश कुमार के चेहरेवाले बड़े बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं. इसमें दो खास किस्म के नारे लिखे हैं जो भविष्य की राजनीति की ओर इशारा करते हैं. एक होर्डिंग में लिखा है- 'प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा. वहीं अन्य होर्डिंग में लिखा है 'जुमला नहीं, हकीकत'. माना जा रहा है कि ये नारे नीतीश कुमार के भविष्य की राजनीति के संकेत हैं.

अब नीतीश कुमार खुद दिल्ली दौरे पर निकले हैं और दो दिन की यात्रा के दौरान कई बड़े विपक्षी नेताओं से मिलने का प्लान है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×