ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश बोले- सिर्फ बिहार में BJP से गठबंधन, राष्ट्रीय स्तर पर नहीं

लालू से बातचीत के सवाल पर नीतीश ने कहा कि मैंने उनका हालचाल जानने के लिए चार बार फोन किया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जेडीयू और बीजेपी के रिश्ते में कड़वाहट को लेकर उठ रहे सवालों पर नीतीश कुमार ने पहली बार जवाब दिया है. पटना में जनसंवाद कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने साफ कहा कि सरकार में कोई मतभेद नहीं है. और बीजेपी को छोड़कर किसी और के साथ जाना संभव नहीं है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी-जेडीयू भले ही बिहार में साथ है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महागठबंधन पर सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा,

जहां तक बिहार की बात है तो यहां हम लोग मिलकर काम करते हैं, और यहां कोई समस्या नहीं है. अब रही बात बिहार के बाहर की बात तो उस पर अभी कोई चर्चा नहीं हो रही है. बिहार की तरह हमारे बीच राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन नहीं हुआ है.

बीजेपी का साछ छोड़ना संभव नहीं

पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों को लेकर गहमागहमी की खबरें आ रही थीं. इसी को देखते हुए नीतीश ने कहा, “हमारा बीजेपी के साथ राजनीतिक रिश्ता है. उसको (BJP) छोड़ कर किसी और के साथ जाना संभव नहीं है. हर कोई अपने राजनीतिक पार्टी का विस्तार चाहता है. चाहे जीते या ना जीते. पॉलिटिकल पार्टी से जो लोग जुड़े हुए हैं उनकी भावना का ख्याल रखना पड़ता है पॉलिटिकल पार्टी को चलाने के लिए.”

“एक देश एक चुनाव 2024 तक संभव नहीं”

एक साथ लोकसभा और राज्यसभा चुनाव के समर्थन के सवाल पर पत्रकारों को जवाब देते हुए नीतीश ने कहा,

जहां तक एक साथ चुनाव का सवाल है, सिद्धांत रूप में हम आज से नहीं बरसों पहले से इसके साथ हैं. लेकिन एक साथ चुनाव की अभी कोई स्थिति नहीं है, 2019 को तो भूल जाइए, मुझे नहीं लगता कि 2024 तक भी ये संभव है. लेकिन इतना जरूर है कि सभी पॉलिटिकल पार्टी को सोचना चाहिए. अगर एक साथ चुनाव हो तो ज्यादा दिन काम करने का मौका मिलेगा.

तेज प्रताप के नो एंट्री पर नीतीश ने कहा- हंसी आती है एेसी बातों पर

अभी हाल ही में लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने राबड़ी देवी के घर के बहार नीतीश कुमार के लिए नो एंट्री का पोस्टर लगा दिया था. इसी पर जब नीतीश कुमार से पूछा गया कि क्या आप इससे आहत हुए हैं, तो नीतीश कुमार ने कहा,

हमें हंसी आती है ऐसी बातों पर, और हमको आहत करने की शक्ति है क्या? हमें आहत करने की शक्ति नहीं है किसी में. हास्यास्पद जरूर है, कोई पब्लिसिटी के लिए कुछ करता है तो जाओ करो. ऐसा मर्यादाहीन आचरण नहीं करना चाहिए. मैंने लालू जी का हालचाल जानने के लिए चार बार फोन किया. लेकिन हमारे फोन करने को लेकर काफी गलत बातें समाने आई, जो बेहद गलत है.
0
लालू से बातचीत के सवाल पर नीतीश ने कहा कि मैंने उनका हालचाल जानने के लिए चार बार फोन किया.
तेज प्रताप
(फोटो: Altered by The Quint)

उन्होंने पूछा कि क्या हम किसी के सेहत की जानकारी नहीं ले सकते हैं अगर एसा है तो इससे समाजिक माहौल खराब होगा.

बता दें कि रविवार को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. दिल्ली में हुई इस बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नीतीश कुमार को ही सर्वेसर्वा बताया है.

यो भी पढ़ें- तेज प्रताप ने घर के बाहर लगाया ‘No Entry नीतीश चाचा’ का बोर्ड

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×