ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोडसे विवाद: डेडलाइन खत्म लेकिन प्रज्ञा पर BJP का एक्शन नहीं

गोडसे को देशभक्त बताने वाली सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ बीजेपी ने कार्रवाई की चेतावनी दी  थी लेकिन अब चुप है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई पर पार्टी चुप है. गोडसे को देशभक्त बताने पर 17 मई को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रज्ञा ठाकुर को नोटिस जारी कर दस दिन में जवाब मांगा था. 27 मई को ये डेडलाइन खत्म हो गई लेकिन बीजेपी की ओर से उनके खिलाफ कार्रवाई की कोई खबर नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के नेताओं ने कहा,सेंट्रल लीडरशिप फैसला करेगी

भोपाल से बीजेपी के पूर्व सांसद ने आलोक संजर ने क्विंट से कहा कि यह मामला पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और साध्वी के बीच का है. साध्वी ने चुनाव के दौरान माफी मांग ली थी. संजर ने कहा कि उन्हें इस बारे में पार्टी के अंतिम फैसले की कोई जानकारी नहीं है. शिवराज कैबिनेट में ही मंत्री रह चुके उमाशंकर गुप्ता ने भी कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उनसे पूछा गया कि क्या राज्य नेतृत्व प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे वाले बयान पर कोई बयान जारी करेगा. इस पर गुप्ता ने कहा कि उनकी ड्यूटी सिर्फ 23 मई तक थी. अब आगे का फैसला सेंट्रल लीडरशिप करेगी.

0

गुप्ता से क्विंट ने पूछा कि क्या प्रज्ञा के बयान से बीजेपी को कोई फायदा हुआ है. क्या तीसरे फेज में गोडसे पर बयान से वोटों का ध्रुवीकरण हुआ. इस पर गुप्ता ने कहा

लोगों ने अब कांग्रेस के हिंदुत्व को छोड़ दिया है. उसने अब बीजेपी के राष्ट्रवाद को अपना लिया है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाम मात्र की रह गई है बीजेपी की अनुशासनात्मक कमेटी ?

बीजेपी की वेबसाइट www.bjp.org के मुताबिक पार्टी की अनुशासनात्मक कमेटी में दो सदस्य हैं. सत्यदेव सिंह और विजया चक्रवर्ती. जब क्विंट ने इस वक्त लखनऊ में मौजूद सत्यदेव सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि इस मामले में अब सब कुछ रामलाल के जिम्मे है.

बीजेपी में इस मामले के जानकार लोगों का कहना है कि कमेटी के एक सदस्य गणेशी लाल 2018 में ओडिशा के गवर्नर बन गए थे. इसके बाद कमेटी लगभग निष्क्रिय है. अब यहां सिर्फ सत्यदेव सिंह अकेले सदस्य हैं. प्रज्ञा ठाकुर के मामले पर बात करने पर कमेटी की एक और सदस्य विजया चक्रवर्ती ने कमेंट करने से इनकार कर दिया. उन्होंने राष्ट्रीय सचिव रामलाल से संपर्क करने को कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले में बीजेपी की चुप्पी पर कांग्रेस की मीडिया सेल की इंचार्ज शोभा ओझा ने क्विंट से कहा

यह कमेटी सिर्फ देश के लोगों को मूर्ख बनाने के लिए बनाई गई है. दरअसल आरएसएस और इसके सहयोगी संगठनों की विचारधारा गांधी विरोधी है. इन्होंने हमेशा गोडसे को महिमामंडित किया है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओझा से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस अब प्रज्ञा ठाकुर का संसद से निलंबन की मांग करेगी तो उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इसमें खुद संज्ञान लेना चाहिए. क्या हम संसद में राष्ट्रपति को गाली देने वालों की मौजूदगी बर्दाश्त कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×