ADVERTISEMENTREMOVE AD

TMC, CPM के 3 विधायक BJP में शामिल, 50 पार्षदों ने भी पाला बदला

तृणमूल कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय भी बीजेपी में शामिल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आम चुनावों में ममता बनर्जी के गढ़ में सेंध लगाने के बाद अब बीजेपी ने तृणमूल पार्टी को एक और बड़ा झटका दिया है. पार्टी के 2 विधायक और कई पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इन दो विधायकों में एक बीजेपी के नेता मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय भी हैं. सीपीएम का भी एक विधायक बीजेपी में शामिल हुआ. कुल मिलाकर 50 पार्षदों ने पाला बदला है.

बीजेपी नेता मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय की अगुवाई में विधायक और पार्षद दिल्ली पहुंचे. जहां टीएमसी विधायक शुभ्रांशु रॉय, तुषारकांती भट्टाचार्य और सीपीएम विधायक देवेंद्र रॉय ने बीजेपी की सदस्यता ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “जैसे पश्चिम बंगाल में सात फेज में चुनाव हुए, वैसे ही बीजेपी में भी सात फेज में ज्वाइनिंग होगी. आज सिर्फ पहला फेज था.”

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाह और दूसरे बीजेपी नेताओं ने दावा किया था कि आम चुनाव खत्म होते ही तृणमूल के लगभग 100 विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. मोदी ने यहां तक कहा था कि तृणमूल के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं.

चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन के साथ राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 सीटों पर कब्जा किया है. जबकि 2014 में 34 सीटें हासिल करने वाली तृणमूल इस बार 22 सीटों पर सिमट गई.

TMC ने दिखाया था बाहर का रास्ता

मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय को हाल ही में टीएमसी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया था. शुभ्रांशु पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा था. जिसके बाद ममता बनर्जी के इशारों पर ये कार्रवाई हुई. टीएमसी के महासचिव ने कहा था कि वो लगातार पार्टी विरोधी बयानबाजी कर रहे थे. अनुशासन इकाई ने इस पर संज्ञान लेते हुए उन्हें बाहर करने का फैसला लिया.

शुभ्रांशु रॉय के पिता मुकुल रॉय भी पहले टीएमसी के कद्दावर नेता हुआ करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली. शुभ्रांशु ने हाल ही में अपने पिता की जमकर तारीफ की थी, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई. मुकुल रॉय ने भी हाल ही में टीएमसी विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने की बात कही थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×