बिहार में विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भागलपुर जिले के अपने तीन कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया. ये कार्यकर्ता संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित एनआरसी के खिलाफ बुलाये गये राज्यव्यापी बंद के दौरान उपद्रव में शामिल पाए गए थे. आरजेडी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तिरुपतिनाथ यादव, मिराज चंद और शहजादा के निष्कासन आदेश शनिवार को जारी किये.
ये तीनों एक ऑटो रिक्शा में तोड़फोड़ करते देखे गए थे. एक न्यूज चैनल का वीडियो सामने आने के बाद तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर जिला अध्यक्ष को पद से हटाने की बात कही. साथ ही ऑटो रिक्शा वाले को मुआवजा देने का भी ऐलान किया.
बिहार बंद संबंधित पार्टी के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण कठोर अनुशासनात्मक कारवाई करते हुए जिला अध्यक्ष को पद से हटा दिया गया है. ऑटोरिक्शा वाले को चिह्नित कर पार्टी द्वारा उन्हें हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी.
विपक्ष ने बुलाया था बंद
कांग्रेस और पांच सदस्यीय महागठबंधन के दूसरे विपक्षी दलों ने बंद का समर्थन किया था. बंद के दौरान व्यापक पैमाने पर तोड़फोड़, आगजनी और यातायात बाधित हुआ था. राज्य की राजधानी में एक पत्रकार और एक कैमरामैन के साथ बंद समर्थकों ने बदसलूकी की जबकि एक दूसरे समाचार चैनल की गाड़ी को उग्र आंदोलनकारियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)