ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम योगी से नाखुश मंत्री ओपी राजभर ने विभाग का प्रभार लौटाया

बीजेपी को पहले ही साथ छोड़ने की चेतावनी दे चुके हैं राजभर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपने विभाग का कार्यभार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लौटाने का ऐलान किया है. राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एनडीए में शामिल है. हालांकि राजभर लंबे वक्त से बीजेपी से नाखुश हैं और कई बार खुले तौर पर गठबंधन से बाहर निकलने की धमकी दे चुके हैं.

राजभर ने गुरुवार को पिछड़ा वर्ग आयोग की विभिन्न नियुक्तियों में 'अपने' लोगों को नजरअंदाज किये जाने पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी. राजभर ने चिट्ठी के जरिए कहा कि वह अपने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का जिम्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लौटा देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजभर की नाराजगी का कारण क्या है?

राजभर ने कहा कि उन्होंने पिछड़ा वर्ग आयोग के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिये 28 लोगों की सूची प्रस्तावित की थी. लेकिन उन्हें जानकारी मिली है कि उनमें से 27 लोगों को नजरअंदाज कर दिया गया.

राजभर का कहना है कि आयोग के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर मनमाने ढंग से नियुक्ति कर दी गयी, ऐसे में मंत्री बने रहने का क्या औचित्य है. उन्होंने कहा कि वह पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का जिम्मा मुख्यमंत्री योगी को लौटा देंगे. हालांकि दिव्यांग कल्याण महकमे की जिम्मेदारी वह अपने पास रखेंगे.

सत्ताधारी बीजेपी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष राजभर ने कहा कि सरकार ने सामाजिक न्याय समिति की पिछली मई में दी गई सिफारिशों को अब तक लागू नहीं किया है और न ही लागू करने की उसकी कोई मंशा नजर आती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी को पहले ही चेतावनी दे चुके हैं राजभर

राजभर ने कहा कि समिति ने पिछड़े वर्गों को पिछड़ा, अति पिछड़ा और सर्वाधिक पिछड़ा की श्रेणियों में बांटने की सिफारिश की थी. प्रदेश में पिछड़े वर्ग की आबादी 44 प्रतिशत है. राजभर ने बीजेपी को पहले ही अल्टीमेटम दे दिया है कि अगर वह पिछड़ों के आरक्षण में कोटे की व्यवस्था नहीं करेगी, तो 24 फरवरी को उनकी पार्टी बीजेपी का साथ छोड़ देगी.

प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चार विधायक हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×