ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु: पलनीसामी के सामने आज बहुमत साबित करने की चुनौती

डीएमके, कांग्रेस और पन्नीरसेल्वम गुट करेगा सरकार का विरोध

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमिलनाडु में जयललिता के निधन के बाद मची राजनीतिक उठापटक आज खत्म हो सकती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री ई पलनीसामी आज विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. अगर कुछ भी अप्रत्याशित नहीं हुआ तो उनका बहुमत तय माना जा रहा है.

बहुमत साबित करने के लिए पलनीसामी को 15 दिन का वक्त मिला था. लेकिन शपथ लेने के दो दिन बाद ही उन्होंने बहुमत साबित करने का फैसला किया.

डीएमके, कांग्रेस और पन्नीरसेल्वम गुट करेगा सरकार का विरोध
गवर्नर विद्यासागर राव ने गुरुवार को शशिकला के करीबी पलनीसामी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई (फोटो: ANI)
तमिलनाडु की 234 सदस्यों वाली विधानसभा में पलानीसामी का समर्थन करने वाले कथित विधायकों की संख्या 123 है. वहीं जयललिता के निधन के बाद खाली हुई एक सीट के कारण, सरकार बनाने वाले पक्ष को 117 विधायकों की जरूरत है. पलानीसामी के पास इस वक्त 6 अतिरिक्त विधायक हैं.
डीएमके, कांग्रेस और पन्नीरसेल्वम गुट करेगा सरकार का विरोध
शशिकला नटराजन (फोटो: पीटीआई)

विश्वास मत के खिलाफ डीएमके और पनीरसेल्वम गुट के नेता वोटिंग करेंगे. वहीं कांग्रेस आलाकमान भी सरकार के खिलाफ मतदान करने का ऐलान कर चुका है. हालांकि प्रदेश कांग्रेस चीफ सू थिरूनावुक्करासर ने कहा कि वो अभी पार्टी आलाकमान से बातचीत करेंगे. विधानसभा में इस वक्त डीएमके के 89, कांग्रेस के 08 और पन्नीरसेल्वम के समर्थन वाले 11 विधायक हैं.

ये भी पढ़ें: AIADMK में वर्चस्व की लड़ाई,अब पन्नीरसेल्वम ने शशिकला को निकाला

शशिकला समर्थित पलनीसामी का समर्थन कर रहे विधायकों को चेन्नई से 80 किलोमीटर दूर कूवाथूर में एक एक रिसॉर्ट में रुकवाया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×