Pawan Singh Lok Sabha Election: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने घोषणा कर दी है कि लोकसभा चुनाव हर कीमत पर लड़ेंगे. पवन सिंह बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. पहले बीजेपी ने उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था. हालांकि भारी विवाद के बीच वो पीछे हट गए. बाद में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले लेकिन उन्हें वापस टिकट नहीं मिला.
अब उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लडूंगा. मैं चुनाव काराकाट से लडूंगा. यह सीट NDA गठबंधन के सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत राष्ट्रीय लोक मोर्चा को आई है और यहां से पार्टी चीफ उपेंद्र कुशवाहा खुद मैदान में हैं.
आसनसोल से क्यों नहीं लड़े पवन सिंह?
जेपी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से पवन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. हालांकि, इसकी घोषणा के एक ही दिन बाद उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. बीजेपी ने 2 मार्च को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें घोषित 195 उम्मीदवारों में एक नाम पवन सिंह का भी था.
उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा.
दरअसल बंगाल की आसनसोल सीट से 38 वर्षीय पवन सिंह को उतारकर बीजेपी ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पवन सिंह के पुराने गानों की ओर इशारा करना शुरू किया और आरोप लगाया कि उनमें कथित तौर पर बंगाल की महिलाओं के आपत्तिजनक टर्म्स का उपयोग किया गया है.
अब उपेंद्र कुशवाहा से मुकाबला
पवन सिंह काराकाट सीट पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और एनडीए उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. 2019 में उपेन्द्र कुशवाह को यहां हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पवन सिंह के सामने दूसरी चुनौती सीपीआई (एमएल) लिबरेशन के राजाराम होंगे. यह पार्टी बिहार में आरजेडी के नेतृत्व वाली महागठबंधन का हिस्सा है.
काराकाट लोकसभा सीट इस समय जेडीयू के खाते में है. 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के महाबली सिंह चुनाव जीते थे. उन्हें 3,98,408 वोट मिले थे जबकि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को 3,13,866 मत हासिल हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)