ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु: पेरियार की मूर्ति तोड़ने की कोशिश, BJP दफ्तर पर भी हमला

ये घटना राजनीतिक रूप से काफी अहम भी है,क्योंकि घटना बीजेपी के एक नेता फेसबुक पोस्ट के बाद हुई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • तमिलनाडु: पेरियार की प्रतिमा को निशाना बनाया गया
  • समाज सुधारक और द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ई वी रामासामी “पेरियार”
  • पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
  • बीजेपी नेता एच राजा की फेसबुक पोस्ट पर विवाद
  • फेसबुक पोस्ट पर मूर्ति तोड़े जाने का किया था इशारा
  • मूर्ति तोड़े जाने की घटनाओं पर PM मोदी नाराज
ADVERTISEMENTREMOVE AD

त्रिपुरा के बाद अब तमिलनाडु में भी मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है. तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में मंगलवार रात समाज सुधारक और द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ई वी रामासामी "पेरियार" की प्रतिमा को निशाना बनाया गया. ये घटना राजनीतिक रूप से काफी अहम भी है,क्योंकि घटना बीजेपी के एक नेता फेसबुक पोस्ट के बाद हुई. इस पोस्ट में उन्होंने संकेत दिए थे कि अगला नंबर पेरियार की प्रतिमा का हो सकता है.

0

मूर्ति तोड़े जाने की घटनाओं पर PM मोदी नाराज

मूर्तियां तोड़ने और उन्हें निशाना बनाए जाने की घटनाओं को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जाहिर की है. इसे लेकर पीएम मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात की और ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए कड़े कदम उठाने के लिए कहा है.

पीएम मोदी के इन मामलों पर संज्ञान लेने के बाद गृह मंत्रालय ने भी राज्यों के लिए अडवाइजरी जारी कर दी है.

फेसबुक पोस्ट पर बीजेपी नेता ने क्या कहा?

ये घटना राजनीतिक रूप से काफी अहम भी है,क्योंकि घटना बीजेपी के एक नेता फेसबुक पोस्ट के बाद हुई.
समाज सुधारक और द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ई वी रामासामी “पेरियार” की प्रतिमा
(फोटो: ANI)
बीजेपी नेता एच राजा ने तमिल में की गई एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ लेनिन कौन है. लेनिन और भारत के बीच क्या संबंध है? भारत और कम्युनिस्टों के बीच क्या संबंध है? आज त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति हटायी गई और कल तमिलनाडु में ई वी रामासामी की प्रतिमा होगी.’’
ये घटना राजनीतिक रूप से काफी अहम भी है,क्योंकि घटना बीजेपी के एक नेता फेसबुक पोस्ट के बाद हुई.
मूर्ति तोड़ने की कोशिश के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया
(फोटो: ANI)

हालांकि इस पोस्ट को बाद में हटा लिया गया. इससे पहले लेनिन की प्रतिमा को त्रिपुरा में संदिग्ध बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गिरा दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेल्लोर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान मुथुरमन और फ्रांसिस के तौर पर हुई है.

बताया जा रहा है कि दोनों ने नशे की हालत में तिरूपत्तूर में मूर्ति को तोड़ा. पुलिस का कहना है कि मुथुकुमारन बीजेपी से जुड़ा हो सकता है और वहीं, फ्रांसिस सीपीआई का कार्यकर्ता है.

बीजेपी दफ्तर पर फेंका पेट्रोल बम

इस घटना के बाद कोयंबटूर में बीजेपी के दफ्तर पर पेट्रोल बम फेंका गया. हालांकि जिस वक्त पेट्रोल बम फेंका गया, उस वक्त दफ्तर बंद था, ये घटना सुबह 4 बजे के करीब हुई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×