ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी Vs दीदी: बंगाल के मैदान में धुरंधर, स्कूटी के बाद सिलेंडर

पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री  मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक-दूसरे को घेरा

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

इधर कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में मोदी की रैली, उधर सिलीगुड़ी में ममता की पद यात्रा. मंच से मोदी ने ली स्कूटी पर चुटकी तो उधर दीदी ने सिलेंडर का रेड कार्ड दिखाया. बंगाल की खाड़ी में घनी लड़ाई हो रही है. दोनों तरफ के सबसे बड़े योद्धाओं ने तीर कमान सजा लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता की स्कूटी पर पीएम मोदी का तंज

मोदी की ब्रिगेट ग्राउंड रैली में आज दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी का दामन थाम लिया. मोदी ने अपनी रैली में कहा-

“कुछ दिन पहले जब आपने स्कूटी संभाली तो सभी प्रार्थना करते थे कि आप कुशल रहें, आपको चोट न लग जाए. अच्छा हुआ आप गिरी नहीं, नहीं तो जिस राज्य में वो स्कूटी बनी है उसे ही अपना दुश्मन बना लेती. आपकी स्कूटी अब नंदीग्राम की तरफ मुड़ गई. हम नहीं चाहते हैं कि किसी को चोट आए, लेकिन जब स्कूटी ने ही तय किया है कि नंदीग्राम में गिरना है तो हम क्या करें.”

कुछ दिन पहले ममता बनर्जी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर स्कूटी की सवारी की थी. ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं, जहां से उनके पूर्व साथी सुवेंदु अधिकारी भी खड़े हैं. सुवेंदी अब बीजेपी की बागडोर थाम चुके हैं. तो इसी पर मोदी ने पूछा कि क्यों ममता को बांदीपोर छोड़ना पड़ा?

ममता ने महंगाई पर घेरा

उधर ममता ने मोदी के सोनार बांग्ला वाले नारे की हवा निकाली. सोनार बांग्ला की बातें तो कर रहे हैं लेकिन सोनार इंडिया का क्या? ममता बोलीं - ‘’रसोई गैस और पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. मोदी की तोलाबाजी भी चल रही है. दिल्ली को बेच दिया. एयर इंडिया से लेकर BSNL तक को बेच रहे हैं.’’

बंगाल में बुआ-भतीजे की सरकार

कोलकाता के ब्रिगेड गाउंड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर कई आरोप लगाए. पीएम ने कहा कि:

  • बंगाल ने आपको दीदी की भूमिका में चुना था. फिर आपने एक ही भतीजे की बुआ होने का मोह क्यों चुना? बंगाल के लाखों भतीजे और भतीजियों की आशाओं की बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं?
  • पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार, टोलाबाजी, कटमनी,सिडिंकेट, बेरोजगारी,हिंसा, आतंक, तुष्टिकरण और अन्याय...आर नोय, आर नोय
  • टीएमसी सरकार ने लोगों की मेहनत की कमाई से और जिंदगियों से खेला है. चाय बागानों को ताला लगा दिया, राज्य को कर्ज में डुबो दिया. ममता बनर्जी की सरकार ने युवाओं से नौकरी का हक और वेतन तक छीन लिया.
  • लोकसभा चुनाव में आपने चुपचाप कमल छाप से कमाल किया. आपके एक वोट की ताकत आपने कश्मीर से लेकर अयोध्या तक देखी है. इस बार आपको जोर से छाप, TMC साफ के इरादे से आगे बढ़ना है.

महंगाई पर ममता के मोदी से सवाल

उधर सिलीगुड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार किया और महंगाई पर सवाल पूछे:

  • ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम को जवाब देना चाहिए कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के सिलेंडर के दाम क्यों बढ़ रहे हैं.
  • ममता बनर्जी ने कहा कि परिवर्तन बंगाल में नहीं, दिल्ली में होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ भाषण देते हैं.
  • भ्रष्टाचार के आरोपों के जवाब में ममता बनर्जी ने कहा कि, हम दंगाबाज, टोलबाज और भ्रष्ट बीजेपी में बंगाल में नहीं आने देंगे. अगर गलती से बीजेपी जीत जाती है तो ये लोग बंगाल का बंटवारा कर देंगे.
  • बंगाल में महिलाओं सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी के आरोपों पर ममता बनर्जी ने जवाब देते हुए कहा कि, पश्चिम बंगाल में महिलाएं सुरक्षित हैं, लेकिन यूपी और बिहार जैसे बीजेपी शासित राज्यों में महिलाओं की स्थिति खराब है.

मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल

मिथुन चक्रवर्ती पहले टीएमसी में रह चुके हैं. पार्टी ने उन्हें राज्यसभा सांसद भी बनाया था. फिर शारदा चिटफंड मामले में नाम आने पर मिथुन ने राजनीति से दूरी बना ली थी. उससे पहले भी मिथन दा कांग्रेस और लेफ्ट में रह चुके हैं. कुछ दिन नक्सल आंदोलन में भी रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×