पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने विपक्ष को सुरक्षा के मामले में राजनीति न करने की सलाह दी. अहमदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मुझे सत्ता की कोई भी परवाह नहीं है, मुझे देश की चिंता है, मेरे देश के लोगों की सुरक्षा की चिंता है . उन्होंने दुश्मनों को भी हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी ने अब हिमाकत की तो घर में घुसकर मारेंगे.
आतंकवाद को जड़ से मिटाएंगे
पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि एयर स्ट्राइक से उनके पेट में दर्द होता है. अगर वायुसेना का मिशन फेल हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता? आतंकवाद चाहे पाताल में क्यों न हो, हम उसे वहीं घुसकर मारेंगे. भारत पिछले कई सालों से आतंकवाद की पीड़ा झेल रहा है, अब नहीं सहेगा. पीएम मोदी ने कहा कि मैं इंतजार लंबा नहीं कर सकता हूं. मेरी फितरत चुन-चुनकर हिसाब करने की है.
नेता पाकिस्तान को दे रहे हेडलाइन
पीएम ने विपक्षी नेताओं पर पाकिस्तान की मदद करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारत के नेता बयानबाजी करते हैं और वो पाकिस्तान के अखबारों की हेडलाइन बनती है. पाकिस्तान पार्लियामेंट में चर्चा हो रही है. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि, क्या आप ऐसी बात बोलोगे जिसपे पाक तालियां बजाए? देश की सेना ने हिम्मत दिखाई है.
वन नेशन वन कार्ड का जिक्र
पीएम मोदी ने गुजरात में कहा कि आज मैं पूरे हिंदुस्तान को नई सौगात दे रहा हूं. उन्होंने कहा, 'आज देश को एक कॉमन-मोबिलिटी कार्ड समर्पित किया है. वन नेशन-वन कार्ड का सपना सच होने जा रहा है. इस कार्ड से आप पैसे भी निकाल पाएंगे, शॉपिंग कर पाएंगे और किसी भी मेट्रो या ट्रांसपोर्ट के अन्य साधन में भी वही कार्ड इस्तेमाल हो जाएगा'.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)