ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेठी | सेना की जरूरतों पर पहले नहीं दिया गया ध्यान: PM मोदी

अमेठी में रूस के सहयोग से लगी है राइफल फैक्ट्री 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आने के बाद पहली बार अमेठी के दौरे पर हैं. बता दें अमेठी से राहुल गांधी सांसद हैं. अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने सुरक्षा उत्पादन के बहाने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. रूस के सहयोग से बनाई गई राइफल फैक्ट्री पर बोलते हुए पीएम ने कहा,

यह काम 8 और 9 साल पहले शुरु हो जाना चाहिए था. कोरबा की इस फैक्ट्री का पूर्ण इस्तेमाल नहीं किया गया. यह गवाह है कि पहले कैसे हमारी सेना की जरुरतों को नजरंदाज कर दिया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने फैक्ट्री में सहयोग के लिए रूस और राष्ट्रपति पुतिन का विशेष जिक्र किया. उन्होंने रूस को भारत का पुराना दोस्त भी बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘2007 में जब फैक्ट्री का शिलान्यास किया गया था, तब कहा था कि 2010 से इसमें काम शुरु हो जाएगा. पहले की सरकार तीन साल तक यह तय नहीं कर पाई कि इसमें कौन से हथियार बनेंगे. उसे जमीन भी नहीं मिली. बिल्डिंग 2013 तक लटकी रही.

पढ़ें ये भी: विंग कमांडर अभिनंदन के नाम से बने इस ट्विटर अकाउंट को मत करें फॉलो

रोजगार के अवसर पैदा करेगी फैक्ट्री

प्रधानमंत्री के मुताबिक ‘फैक्ट्री में लाखों की तादाद में राइफलें बनाई जाएंगी. इनसे हमारे सैनिकों को बढ़त मिलेगी. दूसरे देशों में भी यह राइफलें निर्यात की जाएगी. यह रोजगार के नए अवसर ला रही है. देश की सुरक्षा के लिए भी नया रास्ता खोल रही है.’

इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, कृषि से संबंधित योजनाएं समेत कई दूसरी योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने इन योजनाओं को देश के विकास में अहम बताया.

पढ़ें ये भी: विदर्भ के किसानों ने कहा- अबकी बार बदलनी चाहिए सरकार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×