छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में जनसभा में बीजेपी के मेनिफेस्टो की जमकर तारीफ की. उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर सरकार की तरफ से किए गए कामों की चर्चा की.
उन्होंने यहां की जनता को भारी संख्या में वोट डालने और लोकतंत्र की ताकत से जवाब देने की बात कही. पीएम ने रैली के दौरान नोटबंदी, नक्सलवाद और आयुष्मान भारत जैसी सरकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया, साथ ही विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला.
‘जमानत पर घूमने वाले बांट रहे सर्टिफिकेट’
कांग्रेस की तरफ से नोटबंदी को लेकर हुए हमलों का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, जो मां-बेटे रुपयों की हेराफेरी में जमानत पर घूम रहे हैं वे आज मोदी को सर्टिफिकेट बांट रहे हैं. उन्होंने कहा, नोटबंदी से पहले लोगों ने कबर्ड में रुपये दबा रखे थे, लेकिन इसके बाद सभी को बाहर आना पड़ा. इन्हीं रुपयों से आज कई काम हो रहे हैं.
कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गांवों तक सिर्फ 15 पैसा ही पहुंचता है, आखिर ये 85 रुपया कौन सा पंजा ले जाता था. नोटबंदी के कारण ही यह सब पैसा बाहर निकला है.नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर भी पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा, इस राज्य को नक्सलवाद से केवल हम मुक्त करवा सकते हैं. जिन्होंने इसे जन्म दिया और पालने-पोसने का काम किया वे लोग कभी नक्सलवाद को खत्म नहीं कर सकते हैं.
विपक्ष को घेरते हुए मोदी ने कहा, उनका यह कारोबार है इसीलिए वह नक्सलियों के बचाव में बोलते हैं और उन्हें क्रांतिकारी कह देते हैं.
‘18 साल का छत्तीसगढ़ हुआ जवान’
पीएम मोदी ने अपनी रैली में कहा, छत्तीसगढ़ अब 18 साल का हो चुका है. जब बेटे-बेटियों की उम्र 18 साल हो जाती है तो उनके माता-पिता अलग तरीके से सोचने लगते हैं. 18 साल पूरे होने के बाद अब छत्तीसगढ़ किसी तेज तर्रार युवा की तरह दौड़ने वाला है.
‘बिलासपुर को बनाना है स्मार्ट सिटी’
पीएम ने बिलासपुर को एक स्मार्ट सिटी बनाने की बात करते हुए कहा, भारत सरकार इसके लिए पूरी तरह हर योजना में मदद करेगी और बिलासपुर को बदल कर रख देगी.
पीएम मोदी ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड योजना के बारे में बात करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ से ब्लैक गोल्ड चला जाता था, लेकिन यहां के लोगों को कुछ भी नहीं मिलता था. लेकिन डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से छत्तीसगढ़ को करीब 3 हजार करोड़ रुपये मिला.
देखें वीडियो : एंटी-इनकंबेंसी के बावजूद भी MP में BJP की सरकार बनेगी: यशोधरा राजे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)