ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

बाइडेन को ब्रोच,मैक्रों को इत्र-G7 समिट यात्रा में PM मोदी ने UP ODOP गिफ्ट किए

PM Narendra Modi ने उपहार में किस नेता को यूपी के किस जिले के उत्पाद दिए?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रॉडक्ट (ODOP) को देश ही नहीं दुनिया में भी अब प्रमोट किया जा रहा है और ये काम कोई और नहीं खुद पीएम मोदी कर रहे हैं. जर्मनी में हुए जी 7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने विदेशी नेताओं को भारत के हुनरमंदों का हुनर दिखाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे देशों के शीर्ष नेताओं को उत्तर प्रदेश की 'एक जिला, एक उत्पाद' यानी ODOP योजना के प्रोडक्ट गिफ्ट किया है.

पीएम मोदी ने इस मौके पर वाराणसी से लेकर मुरादाबाद तक की बनी चीजों को विदेशी नेताओं को गिफ्ट किया. जहां एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को वाराणसी में बना गुलाबी मीनाकारी ब्रोच और कफलिंक सेट गिफ्ट में दिया गया वहीं फ्रांस के प्रधानमंत्री को पीएम मोदी ने इत्र दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने किसे क्या गिफ्ट दिया इसका जिक्र खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने ट्विटर पर किया है. योगी आदित्यनाथ ने लिखा है, "आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को चीनी मिट्टी के अद्वितीय उत्पादों के लिए प्रसिद्ध बुलंदशहर की 'प्लेटिनम पेंटेड हैंड पेंटेड टी सेट' भेंट कर स्थानीय कलाकृति व हुनर को वैश्विक पटल पर नई पहचान देने का कार्य किया है. हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!"

वहीं उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया,

"यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे माननीय पीएम ने सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों को हमारे कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित वस्तु को उपहार में दिया है जो ओडीओपी कार्यक्रम का हिस्सा हैं. इससे हमारे सभी कारीगरों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा."

आइये जानते हैं, पीएम मोदी ने उपहार में किसको क्या-क्या दिया ?

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को काली मिट्टी के बर्तन दिए

PM Narendra Modi ने उपहार में किस नेता को यूपी के किस जिले के उत्पाद दिए?

निजामाबाद की काली मिट्टी के बर्तन

(फोटो: क्विंट हिंदी)

उत्तर प्रदेश के निजामाबाद की काली मिट्टी के बर्तन जापान के प्रधानमंत्री को उपहार के रूप में भेंट किए गए. काली मिट्टी के बर्तनों को काला रंग देने के लिए एक विशेष तकनीक का उपयोग करते हैं-जबकि मिट्टी के बर्तन ओवन के अंदर होते हैं, यह सुनिश्चित किया जाता है कि ओवन में ऑक्सीजन के प्रवेश की कोई गुंजाइश न हो और गर्मी का स्तर बना रहे.

गुलाबी मीनाकारी ब्रोच और कफलिंक सेट अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भेंट किया

PM Narendra Modi ने उपहार में किस नेता को यूपी के किस जिले के उत्पाद दिए?

गुलाबी मीनाकारी ब्रोच और कफलिंक सेट

(फोटो: क्विंट हिंदी)

गुलाबी मीनाकारी उत्तर प्रदेश में वाराणसी की एक जीआई टैग कला है. इसे शुद्ध चांदी से बनाया गया है. ये कफलिंक राष्ट्रपति की पत्नी के लिए मैचिंग ब्रोच के साथ तैयार किए गए थे.

0

यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को प्लेटिनम पेंटेड हैंड पेंटेड टी सेट

PM Narendra Modi ने उपहार में किस नेता को यूपी के किस जिले के उत्पाद दिए?

प्लेटिनम पेंटेड हैंड पेंटेड टी सेट

(फोटो: क्विंट हिंदी)

बोरिस जॉनसन को यह तोहफा उत्तर प्रदेश के जिले बुलंदशहर से दिया गया है. चीनी मिट्टी के 'प्लेटिनम पेंटेड हैंड पेंटेड टी सेट' भेंट किया गया है. इसे हाथ से पेंट किया जाता है.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को जरदोजी बॉक्स में इत्र की बोतलें उपहार में दीं

PM Narendra Modi ने उपहार में किस नेता को यूपी के किस जिले के उत्पाद दिए?

जरदोजी बॉक्स में आईटीआर की बोतलें

(फोटो: क्विंट हिंदी)

फ्रांसिसी राष्ट्रपति को पीएम मोदी ने लखनऊ के जरदोजी के बॉक्स में कन्नौज का इत्र भेंट किया. जरी जरदोजी बॉक्स को फ्रांसीसी राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में खादी रेशम और साटन ऊतक पर हाथ से कढ़ाई कर बनाया गया था. बॉक्स में शामिल थे:

  • अत्तर मिट्टी

  • चमेली का तेल

  • विदेशी कस्तूरी

  • अतर गुलाब व अत्तर शममा

  • गरम मसाला

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज को मेटल मरोडी नक्काशी वाला मटका उपहार में दिया

PM Narendra Modi ने उपहार में किस नेता को यूपी के किस जिले के उत्पाद दिए?

मेटल मरोडी नक्काशी वाला मटका

(फोटो: क्विंट हिंदी)

यह हाथ से बनाया गया पीतल का बर्तन जिला मुरादाबाद से है, जिसे उत्तर प्रदेश की पीतल नगरी के रूप में भी जाना जाता है.

जर्मनी के राष्ट्रपति मैकी सैल को मूंज की टोकरियां और सूती दरी भेंट कीं

PM Narendra Modi ने उपहार में किस नेता को यूपी के किस जिले के उत्पाद दिए?

मूंज की टोकरियां और सूती दरी

(फोटो: क्विंट हिंदी)

पीएम ने सेनेगल के राष्ट्रपति मेकी सैल को बुनाई की गई मूंज की टोकरियां और सूती दरी तोहफे में दिया, ये उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, सुल्तानपुर और अमेठी जिलों में मिलता है. सूती दरियां उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में हाथ से बुनी जाती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो को लाकरवेयर राम दरबार उपहार में दिया

PM Narendra Modi ने उपहार में किस नेता को यूपी के किस जिले के उत्पाद दिए?

लाकरवेयर राम दरबार

(फोटो: क्विंट हिंदी)

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति को वाराणसी की लोकप्रिय काष्ठ और लाख की अद्भुत कला से निर्मित 'श्री राम दरबार' की कलाकृति दी गई.

मोदी ने इटली के पीएम को मार्बल इनले टेबल टॉप गिफ्ट किया

ये टेबल टॉप आगरा में बनाया जाता है और पीएम मोदी ने मार्बल इनले के लिए तोहफे के रूप में चुना.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×