पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपनी सबसे महत्वाकांशी योजना वन नेशन वन इलेक्शन पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में देशभर की सभी पार्टियों के प्रमुख हिस्सा लेंगे. हालांकि विपक्षी पार्टियों ने अभी तक इस बैठक में शामिल होने पर फैसला नहीं लिया है. वहीं कुछ ऐसे भी दल हैं जिनके प्रमुख बैठक में शामिल नहीं होंगे.
सहमत नहीं हैं विपक्षी दल
पीएम मोदी के इस वन नेशन वन इलेक्शन योजना से कई विपक्षी दल सहमत नहीं हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि एक देश एक चुनाव अभी भारत में लागू नहीं होना चाहिए. क्योंकि यहां पर विदेशों की तरह प्रेसिडेंशियल इलेक्शन नहीं होते हैं. हालांकि अभी तक विपक्षी दलों ने इस बैठक का पूरी तरह से बहिष्कार नहीं किया है. इस पर बुधवार को ही फैसला लिया जाएगा.
पीएम मोदी ने दूसरी बार सरकार बनाने के बाद अब अपनी महत्वाकांशी योजना पर काम करना शुरू कर दिया है. पीएम चाहते हैं कि इस लोकसभा सत्र में इस पर चर्चा हो और इस वन नेशन वन इलेक्शन योजना को लागू करने के लिए कदम बढ़ाए जाएं
बैठक में हिस्सा नहीं लेंगी ममता
पीएम मोदी की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी हिस्सा नहीं लेंगी. उन्होंने इसके लिए केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी को एक लेटर लिखा है और कहा है कि वो बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी. ममता ने इस लेटर में पीएम मोदी को इस मामले को लेकर विस्तार से चर्चा करने की भी सलाह दी है. उनका कहना है कि इस मुद्दे पर राजनीतिक विशेषज्ञों की राय और गहन चर्चा के बाद ही फैसला लिया जाना चाहिए. सरकार जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने की बजाय इस पर एक श्वेत पत्र तैयार करे.
इस सर्वदलीय बैठक में एक देश एक चुनाव के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. अगर बैठक में विपक्षी दल शामिल होते हैं तो इसमें 2022 में पूरे होने वाले आजादी के 75 वर्ष को सेलिब्रेट करने सहित कुछ अन्य इवेंट्स पर चर्चा होगी.
ये नेता भी नहीं होंगे शामिल
इस सर्वदलीय बैठक में टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी हिस्सा नहीं लेंगे. टीआरएस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बेटे के टी रामा राव बैठक में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का प्रतिनिधित्व करेंगे.
उनके अलावा डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने भी सर्वदलीय बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है. वहीं डीटीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू भी पीएम मोदी की तरफ से बुलाई गई इस बैठक का हिस्सा नहीं होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)